समाज में व्‍याप्‍त विभिन्‍न तरह की समस्‍याओं पर आधारित फिल्‍में बनाने वाले डायरेक्‍टर प्रकाश झा इस बार नया मुद्दा लेकर सामने आ रहे हैं. खबरों की मानें तो प्रकाश झा अपनी बहु चर्चित फिल्‍म 'गंगाजल' का सीक्‍वल बनाने वाले हैं. तो आइये पढ़ें पूरी खबर...

फिर दिखेगी दुर्गा की शक्ति
प्रकाश झा इन दिनों फिल्म 'गंगाजल-2' को लेकर काफी चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म समाज और पुलिस के बीच के रिश्ते पर बेस्ड है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि, यह फिल्म हाल ही में यूपी के चर्चित दुर्गा शक्ति नागपाल मामले पर आधारित हो सकती है. साल 2003 में गंगाजल जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले प्रकाश झा अब इसके सीक्वल की तैयारी में लगे हैं. प्रकाश झा का कहना है कि, इस फिल्म की कहानी एक वास्तविक जीवन से प्रेरित है और यह समाज और पुलिस के बीच के रिश्ते पर प्रकाश डालेगी. बताते चलें कि फिल्म 'गंगाजल-2' एक महिला पुलिस अफसर की कहानी है, जो जिले के कुछ ताकतवर और प्रभावशाली लोगों से मुकाबला करती है.
फिल्म का काम हुआ शुरु
प्रकाश झा ने इस फिल्म पर चर्चा करते हुये कहा कि, मेरी यह 'गंगाजल-2' एक बार फिर दर्शकों को समाज में फैली अराजकता का असली चेहरा सामने लायेगी. हालांकि इस फिल्म पर काम करना शुरु हो गया है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि यह साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. प्रकाश झा ने कहा, 'हमारी नई फिल्म 'गंगाजल-2' आज के समय में समाज और पुलिस के बीच के रिश्ते पर बेस्ड है. 'गंगाजल' हमारे दिल के बहुत करीब थी. यह फिल्म वास्तविकता में हमारे आसपास हो रही सभी विचित्र घटनाओं के बारे में हैं. हालांकि यह फिल्म बड़े लेवल पर नहीं बनाई जा रही है, वहीं इसमें पात्रों की संख्या भी बहुत कम है. इसके अलावा प्रकाश झा ने यह भी कहा कि, इसके कुछ दृश्य दुर्गा शक्ति प्रकरण से लिये गये हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari