यमन की राजधानी सना में शुक्रवार को हुए आत्मघाती धमाकों की जिम्‍मेदारी सुन्‍नी आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने ली है. इस हमले में मरने वालों की संख्‍या 137 के पार पहुंच गई है.


आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारीसुन्नी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने यमन आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली है. दो मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए तीन धमाकों में अब तक 137 लोगों की मौत हो गई है. हमले में सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह धमाके उस वक्त किए गए जब जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में जुटे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहला धमाका सना के दक्षिण हिस्से में स्थित बद्र मस्जिद में हुआ. इससे वहां भगदड़ मच गई. इसी दौरान मस्जिद के दरवाजे पर एक दूसरा धमाका हुआ. इन धमाकों में 137 लोगों की मौत हो गई. तीसरा धमाका राजधानी के उत्तरी हिस्से में स्थित अल-हशाहुश मस्जिद में हुआ, जहां दर्जनों लोग मारे गए. शिया मस्जिदें बनीं निशाना
इन मस्जिदों का इस्तेमाल शिया हाउती विद्रोही करते हैं. पिछले साल सितंबर में राजधानी पर कब्जा करने वाले इन विद्रोहियों का सुन्नी लड़ाकों और अल-कायदा के साथ आए दिन संघर्ष होता रहता है. यमन की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी ने इन धमाकों के लिए अल-कायदा को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. सना में इस साल का यह दूसरा हमला है. पिछली बार 7 जनवरी को एक पुलिस अकादमी के बाहर कार बम धमाका हुआ था. इसमें 40 आवेदकों की मौत हो गई थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra