Regular exercise & proper meal can check your dog's obesity.


 

Keep these points in mind to keep an eye on your dog's health.•डॉगी से अपने प्यार को कई लोग उसके खाने से जोडक़र देखते हैं और ज्यादा से ज्यादा खिलाना उनकी आदत में शुमार हो जाता है. अपनी ऐसी आदतों को कंट्रोल करें. •वेटेरिनेरियन एम.के.दीक्षित के अकॉर्डिंग अगर डॉगी पूरा खाना खत्म कर दे तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह भूखा है. उसे रूटीन के अकॉर्डिंग ही डाइट दें. •डॉगी के लिए भी लो कैलोरी डाइट मार्केट में अवेलेबल है. वैसे इनका यूज तभी करें जब वेटेरिनेरियन इन्हें रिकमेंड करे. •डॉग के लिए ड्राई फूड में फैट की जरूरत 11 से 16 परसेंट होती है. हालांकि उन्हें देते वक्त ये जरूर ध्यान दें कि उसकी डेली एक्सरसाइज कितनी है.•उसके साथ ऐसे गेम खेलें जो उसकी बॉडी को स्ट्रेच करें.
•याद रखें ओबेसिटी कुछ दिनों में नहीं जाती. इसलिए ना तो डाइट को बहुत ज्यादा कम करें और ना ही डॉगी को जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज कराने की कोशिश करें. ओबेसिटी के केस में सबसे इम्पॉर्टेंट होती है वेटेरिनेरियन की राय.Symptoms of dog's obesity


वेटेरिनेरियन एम.के.दीक्षित बताते है कि, 'डॉग के रिब्स, स्पाइन और पूंछ के आसपास फैट होना ओबेसिटी की निशानी है. इसे एग्जामिन करते वक्त ब्रीड को भी ध्यान में रखें क्योंकि कुछ ब्रीड्स में नैचुरली रिब एरिया में फैट होता है.'

Posted By: Surabhi Yadav