Patna: आपका मोबाइल भी चोरी या लूट का हो सकता है. अगर आपने उसे सही दुकान से नहीं खरीदा है तो हो सकता है वह लूट का हो और उसका आईएमईआई नंबर बदलकर आपको बेच दिया गया हो. यह मजाक नहीं बल्कि सच्चाई हो सकती है


दुबारा बेचने का धंधा जोरों पर हैसावधान हो जाइए। शहर में चोरी और लूट के मोबाइल को दुबारा बेचने का धंधा जोरों पर है। इसके लिए कुछ शातिर दिमाग के लुटेरों ने एक गिरोह बना लिया है, जो लूटपाट तो करते ही हैं साथ ही मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर चेंज कर उसे फिर से बेच रहे हैं। लुटेरों के एक ऐसे ही गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें एक शातिर ऐसा है जो साफ्टवेयर की हेल्प से आईएमईआई नंबर बदल देता है। रूपेश कुमार उर्फ सोनू नाम के इस अपराधी ने प्रिंस मोबाइल एण्ड रिपेयरिंग शॉप नाम की एक दुकान कदमकुआं थाना भिखना पहाड़ी में खोल रखी है। वहीं से मोबाइल्स का आईएमईआई नम्बर चेंज कर सेल करता था।करने वाले थे बड़ी वारदात
रूपेश सहित पांच क्रिमिनल्स को डकैती की योजना बनाते पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि इन लोगों को सहयोग पुरी पार्क के पास से अरेस्ट किया गया है। ये एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए क्रिमिनल्स में रजनीश उर्फ सागर, विक्की उर्फ विक्के, रूपेश उर्फ सोनू, आयुष्यमान कुमार उर्फ चिपलू और टिंकू कुमार उर्फ छोटू शामिल है। इसमें रजनीश, विक्की और आयुष्मान पर अगमकुआं, सुल्तानगंज और पत्रकार नगर में कई कांड दर्ज हैं। इनके पास से हथियार, गोली, लैपटॉप और 20 कीमती मोबाइल जब्त किए गए। साथ ही इन लोगों के पास से फर्जी पता पर बने पैन कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए.  Posted By: Inextlive