मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी बनारस के पंडित कराने कराएंगे। ईशा अंबानी 12 दिसंबर को अपने मंगेतर आनंद पीरामल के साथ सात फेरे मुंबर्इ में लेंगी।

i EXCLUSIVE
lalit.pandey@inext.co.in
VARANASI: देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की 12 दिसंबर को हो रही शादी की रस्म बनारस के पंडित विधि विधान से पूरा कराएंगे। शनिवार को उदयपुर में आयोजित मेहंदी रस्म पंडितों ने पूरा कराया। रस्म की शुरूआत बनारस के खास महत्व वाले गंगा आरती से हुई। दस ब्राह्मणों ने गंगा आरती से लेकर बनारस से जुड़ी संस्कृति की अद़्भुत छटा बिखेरी। जिसे देख देश-विदेशों से आए मेहमान भी मोहित हो उठे। उदयपुर का पैलेस हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा। बनारस के चौक एरिया निवासी पंडित अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में नौ ब्राह्ममण सात दिसंबर से ही उदयपुर में हैं।
गदगद हो गये मेहमान
कई हस्तियों के यहां मांगलिक कार्यक्रम कराने वाले पंडित अमित कुमार पांडेय सहित दस ब्राह्मणों के दल ने मंत्रोच्चार और भाव विभोर कर देने वाली गंगा आरती से खास मौके को और भी खास बना दिया। यही वजह है कि रस्म में शिरकत करने वाली कई हस्तियां बनारसी थीम पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम देख गदगद हो गये।
अंबानी दंपत्ति को भा चुका है बनारस
पहली बार मुकेश अंबानी अपनी पत्‌नी नीता अंबानी का बर्थडे मनाने के लिए एक नवंबर 2014 को परिवार संग बनारस पहुंचे थे। यहां सपरिवार गंगा आरती देखी और घाटों का नजारा लिया था। उस समय साथ में बेटी ईशा अंबानी भी थीं। अंबानी दंपत्ति को बनारस का सांस्कृतिक रूप खूब भाया था। खास करके दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देख अंबानी परिवार खासा प्रभावित हुआ। ईशा की शादी में बनारस का थीम देने की सोच अंबानी दंपत्ति की ही है।
शादी तक रहेंगे संग-संग
-चौक एरिया निवासी पंडित अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में जाने वाले ब्राह्मण
-पंडित मनीष शर्मा
-पंडित विनय कपूरिया
-पंडित अनूप कुमार
-पंडित राम स्वरूप
-पंडित कृष्णा
-पंडित शिवशरण
-पंडित विरेंद्र
-पंडित अमित अगस्ती
गंगा आरती के थीम पर मेहंदी रस्म पूरा कराया गया है। इसके अलावा बनारस की खास अध्यात्मिक स्वरूप को प्रदर्शित किया गया। दस ब्राह्मण मांगलिक कार्यक्रमों का पूरा कराएंगे।
पंडित अमित कुमार पांडेय, चौक

ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुुंची स्मृति से लेकर हिलेरी क्लिंटन तक, ये सब भी रहा खास

मुकेश अंबानी की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में 5,100 गरीब खा रहे खाना, जानें और क्या है खास

Posted By: Shweta Mishra