20 स्कूलों का होगा हर महीने निरीक्षण

स्कूलों पर होगी अब ईशा की नजर

शिक्षा विभाग ने जारी की नई मोबाइल एप्लीकेशन

स्कूलों की स्थिति चेक कर सकेंगे विभागीय अधिकारी

Meerut । प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। साथ ही टीचर्स की उपस्थिति और उनके टीचिंग वर्क पर भी पैनी नजर होगी। दरअसल, शासन ने ईशा मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया है। जिसके जरिए स्कूलों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। एबीएसए सूर्यकांत गिरि ने बताया कि शासन की ओर से ही यह ऐप तैयार कराई गई हैं। इसका संचालन जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।

- हर स्कूल के संचालन की होगी समीक्षा

- ऐप में स्कूलों की समीक्षा के कई प्वाइंट्स

- ऐप से मिली जानकारी के आधार पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देने होंगे।

- ऐप के विषय में सभी एजुकेशन ऑफिसर्स और बीआरसी को मिलेगी ट्रेनिंग

- बीआरसी सेंटर पर ही वन डे ट्रेनिंग का होगा आयोजन

- ऐप के जरिए स्टेट, जिला या मंडल लेवल पर रिपोर्ट जारी होगी।

- निदेशालय से सीधे होगी मॉनिटरिंग

Posted By: Inextlive