-आसिफ अली ने पूछताछ के दौरान किया खुलासा

-हैदराबाद की टीम आसिफ को लेकर पहुंची जेल

Meerut : यूपी के अलावा वेस्ट बंगाल, पंजाब और राजस्थान से भी आईएसआई के तार जुड़े हैं। पाक जासूस आसिफ अली ने पूछताछ के बाद खुलासा किया है, उसने बताया कि, राजस्थान के पठानकोट में तैनात जेसीओ भी आईएसआई को सेना की गोपनीय सूचनाएं देता था। रिमांड पूरा होने के बाद हैदराबाद पुलिस ने आसिफ को चौधरी चरण सिंह जेल में दाखिल कर दिया है।

रोज नए खुलासे

पाक जासूसों की गिरफ्तारी के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे है, जिस प्रकार से जासूसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे साफ है कि आईएसआई ने सभी राज्यों में अपना नेटवर्क खड़ा किया हुआ था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने सेना की गतिविधियों की खुफिया जानकारी लेने के लिए सेना के जवानों को ही देश का गद्दार बना दिया है। एसटीएफ की टीम ने सबसे पहले कोलकता से सेना के रिटायर्ड जेसीओ मदन मोहन पाल को पकड़ा। दूसरी कड़ी में हैदराबाद के जेसीओ पाटन कुमार पोददर को गिरफ्तार किया। तीसरी कड़ी में मेरठ के पूर्वा फैय्याज अली के आसिफ अली को गिरफ्तार किया। आसिफ अली के बाद पुलिस ने सेना के चालक सुनीत को जेल भेज दिया। आसिफ से रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में नया खुलासा सामने आया है। हालांकि पुलिस सुनीत के बाद मनोहर की तलाश कर रही थी। मनोहर भी सेना का जवान है, जो सुनीत का दोस्त है। मनोहर अब पूरी तरह से यूपी से बाहर अपना ठिकाना बना चुका है। आसिफ ने एसटीएफ के सामने एक नई चुनौती पेश की है। जिसने बताया कि राजस्थान के पठान कोट में तैनात जेसीओ भी आईएसआई के लिए काम करता है। आसिफ के बाद एसटीएफ की टीम ने पठान कोट में छापा मारा, जहां से पहले ही जेसीओ गायब चल रहा है। साथ ही हैदराबाद पुलिस की टीम ने आसिफ को रिमांड पूरा होने के बाद जेल में दाखिल कर दिया है। एसटीएफ के सीओ अनित कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की कमान सेना की इंटेलीजेंस को दे दी गई है।

Posted By: Inextlive