आईएसआईएस के कहर से शायद ही कोई अंजान हो। ऐसे में कल आईएसआईएस ने दुनिया के तीन देशों को अपना निशाना बनाया है। इस दौरान फ्रांसकुवैत और ट्यूनीशिया में हुए आतंकी हमलों में करीब 65 से अधिक लोग मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि आईएसआईएस ने रमजान के पाक महीने को देखतें हुए दुनिया के इन देशों में एक ही दिन कहर बरपाया है।


छत और दीवारें फट गई
दुनिया के तीन देशो के लिए कल शुक्रवार का दिन काफी दर्दनाक रहा है। जी हां फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में कल आईएसआईएस के आंतकियों ने जमकर कहर बरपाया है। जिससे इस दौरान कुवैत में आईएसआईएस ने कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी स्थित सबसे बड़ी शिया मस्जिद में हमला किया। इस दौरान वहां पर 2000 से अधिक लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए थे। सभी नमाज पढ़ने के लिए झुके ही थे कि उसी समय मस्जिद में धमाका हो गया। इस दौरान चारों ओर धुएं का गुबार और लोगों की चीख पुकार मच गई।मस्जिद की छत और दीवारें फट गई। इस दौरान वहां पर करीब 27 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इतना ही नहीं इस धमाके में करीब 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ऐसे में कुवैती संसद के सदस्य खलील अल-सलीह के मुताबिक आत्मघाती हमलावर की पहचान अबु सुलेमान अल-मुवाहेद के रुप में की गई है।शरीर पर काले रंगे कपड़े


आतंकियों का कहर यही नहीं थमा। इसके साथ ही ट्यूनीशिया के सूजे शहर में आंतकियों ने दो होटलों को अपना निशाना बनाया। इस दौरान करीब 39 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया है क्योंकि घटनास्थल पर पड़े एक शव के पास क्लाश्निकोव राइफल और उसके शरीर पर काले रंगे कपड़े हैं। कहा जा रहा है कि यहां बंदूकधारियों ने सैलानियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं है। इसके अलावा फ्रांस की एक गैस कंपनी पर भी आतंकी हमला हुआ है। इस दौरान एक आतंकियों ने एक आदमी का सिर कलम कर दिया है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra