दुनिया में खूखार आतंकवाद के लिए पहचाने जाने वाले आतंकी संगठन आईएस का कहर इराक में बराबर बरकरार है. अब संगठन आईएस ने एक बार फिर हैरान और परेशान कर देने वाली वीडियो जारी की है. जिसमें उसने अपने जुल्मों सितम की कहानी बयां की हैं. जिसमें उसने यह भी दिखाया है कि उसने आईएस के खिलाफ लड़ने वाले कुर्दिश लड़को को पिंजड़े में बंद कर रखा है. इस वीडियो में इन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. गौरतलब है कि आईएस ने कल पश्चिमी प्रांत अनबर में 43 लोगों को जिंदा जला दिया है. आईएस ने इन्‍हें बंधक बनाया था.

कैद बंधकों का इंटरव्यू करते दिख रहे
जानकारी के मुताबिक बर्बरता के इस ताजा वीडियो में आईएस ने कुर्दिश बंधकों को पिंजरे में बंद किया हुआ है और उन्हें इराक की गलियों में घुमाया जा रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि आईएस के आतंकी पिंजरे में कैद बंधकों का इंटरव्यू करते दिख रहे हैं. वे उनसे पूछ रहे हैं कि मौत से पहले उन्हें कैसा लग रहा है. 9 मिनट के इस वीडियो में 21 कुर्दिश पेशमर्गा बंधकों को किरकुक की गलियों में गुमाया गया, हालांकि पिछले वीडियो की तरह इसमें ये नहीं दिखाया गया कि उन्हें मारा गया या नहीं. उन्हें जिंदा जलाया गया या फिर गोली मारी गई. फिलहाल अभी तक आईएस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन इस वीडियो के जारी के बाद से लोग काफी सहमें हैं.

मौत के घाट उतारने की तस्वीरें होती थी
हालांकि लोगों का यह भी मानना है कि अब से पहले आने वाले वीडियो में बंधकों को मौत के घाट उतारने की तस्वीरें होती थी, लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है. बताते चलें कि आईएस ने कल सभी 43 बध्ांकों को लोहे के पिंजरों में बंद कर जिंदा जला दिया है. इससे पहले आईएस आतंकवादियों ने अमेरिकी नौसेना के ऐन अल-असद शिविर में हमला कर 70 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. आतंकवादियों ने अल-बगदादी कस्बे में सुरक्षा बलों और सहवा लड़ाकुओं के परिवारों को भी बंधक बना लिया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh