PATNA: राज्य के पांच आईटीआई को अंतरराष्ट्रीय मानक के लिए आईएसओ ख्9990:ख्0क्0 प्रमाण पत्र दिया जाएगा। केंद्रीय कैशल विकास मंत्रालय ने इस बाबत राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्रालय को पत्र लिखा है। राज्य सरकार के विभाग से कहा गया है कि वे किन्हीं पांच आईटीआई को चिन्हित करे जिसे अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप आईएसओ की मान्यता दी जा सके। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी ने कहा कि आईटीआई के इस प्रमाणन के बाद प्रशिक्षण लेने वाले स्टूडेंट के प्रमाण पत्र को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल जाएगी। इससे बाद वे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी पा सकेंगे।

Posted By: Inextlive