इजराइल और फिलिस्‍तीनियों के बीच संघर्ष खत्‍म होने का नाम ही नही ले रहा है. इस संघर्ष में अब तक करीब 105 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इजराईली प्रधानमंत्री को फोन किया.


बरसते रहे बम और जाती रही जानेंइजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष के चौथे दिन करीब 13 लोगों की जान गई. इजराइल ने लगातार चौथे दिन भी गाजा पट्टी पर बम बरसाना जारी रखा. इस एयर स्ट्राइक में अब तक मरने वालों की संख्या लगभग 105 हो चुकी है. चौथे दिन की स्ट्राइक में 13 लोग मारे गए जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. गौरतलब है कि टीन एज बच्चों के अपरहण से शुरू हुआ यह सिलसिला यहां तक आ पहुंचा है. 300 मकान खत्म और 2000 लोग बेघर
इस बीच इजराईली सेना ने लेबनान से लांच किए गए एक रॉकेट के बारे में बताया है. सेना के मुताबिक इजराईल की उत्तरी सीमा पर स्थित एक गैस स्टेशन पर एक रॉकेट गिरा है. इसके जबाव में इजराईल ने अपने तोपखाने से गोले दागे हैं. हालांकि इन हमलों की किसी संगठन ने कोई जिम्मेदारी नही ली है.

Posted By: Prabha Punj Mishra