इजरायल की बमबारी में मारे गए लोगों की संख्‍या 1300 के पार पहुंचने के बाद भी इस संघर्ष में कोई विराम आता नजर नही आ रहा है. इजरायल ने हाल ही में एक युनाईटेड नेशंस द्वारा चलाए जा रहे एक स्‍कूल पर भी हमला कर दिया.


जानबूझ कर किया यूएन स्कूल पर हमलाइजरायल ने मानवीय आधार पर हुए चार घंटे के सीज फायर के खत्म होने से एक घंटे पहले ही गाजा पर फिर से हमले करना शुरू कर दिए. इन हमलों में इजरायल ने एक यूएन स्कूल को निशाना बनाया. यूएन द्वारा चलाए जा रहे स्कूल पर किए गए हमले में 20 लोगों की मौत हुई. गौरतलब है कि इजरायल को यूएन द्वारा इस स्कूल की लोकेशन के बारे में जानकारी दी गई थी जिसके बावजूद इजरायली डिफेंस फोर्स ने इस लोकेशन पर बम गिराया. इस स्कूल में अपना घर छोड़कर भागे कुछ फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी. अब तक मरे 1323 लोग
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 1323 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. इसके साथ ही इजरायल भी इस युद्ध में अपने 52 सैनिक गंवा चुका है. गाजा पर सबसे लेटेस्ट हमलों में इजरायल ने रातभर आसमान, जमीन और समुद्र से गाजा पर बमबारी की. एक घटना में गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस के भीड़भाड़ वाले बाजार में हवाई हमला हुआ और 17 लोग मारे गए. हजारों घायल और लाखों बेघर


इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष में अब तक लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. इस संघर्ष में घायल होने वाले लोगों की संख्या 7350 को क्रॉस कर गई है. इसके बावजूद हमास ने हार नही मानी है और यह संगठन मरते दम तक इजरायल से लड़ने की बात कर रहे हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra