Patna: आपके पिता का कहना है कि मुंबई में 12 रुपए में भरपेट खाना मिलता है आपका क्या कहना है? यह सवाल पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब राज बब्बर के एक्टर बेटे प्रतीक बब्बर से पूछा गया तो उनका कहना था कि पापा की बात मैं नहीं जानता.


एक्टर रवि किशन के साथ प्रतीक बब्बर,हां, मेरे साथ आओ मैं बाइक पर मुंबई घुमाऊंगा और बड़ा-पाव भी खिलाऊंगा। संडे को एक फिल्म प्रमोशन के दौरान भोजपुरी फिल्म एक्टर रवि किशन के साथ प्रतीक बब्बर, डेब्यू एक्ट्रेस हमायरा, फिल्म डायरेक्टर मनीष तिवारी, प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह और धवल गुडा पटना में थे। हरा-हरा बम-बम कांफ्रेंस के दौरान पूरी टीम ने उनकी फिल्म को बिहार में अच्छी ओपनिंग मिलने के लिए धन्यवाद दिया। जर्नलिस्टों द्वारा बार-बार राज बब्बर के बातों का जवाब देने के लिए प्रतीक पर जोर डालने पर रवि किशन बीच-बचाव करते नजर आए। सवाल को अवॉयड करने के लिए उन्होंने कांफ्रेंस में ही हरा-हरा बम-बम के नारे भी लगाने शुरू कर दिए। रीमेक के अलावा भी हैं कहानियां
एक सवाल का जवाब देते हुए फिल्म डायरेक्टर मनीष जो मुजफ्फरपुर के हैं, ने कहा कि बॉलीवुड में रीमेक बनाने की भले ही बाढ़ आई है, पर वो रीमेक बनाने के फेवर में नहीं है। देश में इतनी कहानियां मौजूद है कि हर वक्त नई कहानियों पर फिल्म बनाई जा सकती है। बिहार की कहानियों पर फिल्म बनाने की बात पूछने पर उनका कहना था कि यहां की कहानियों के लिए उन्हें खास रिसर्च की जरूरत नहीं है। बिहारी होने के नाते वे बिहार बेस्ड स्टोरी पर फिल्म बनाएंगे ही। लिट्टी-चोखा है लाजवाबपहली बार बिहार आई पूरी टीम के साथ डेब्यू एक्ट्रेस हमायरा ने यहां के फेमस डिश लिट्टी-चोखा खाने की बात कही। उनका कहना था कि डायलॉग लिखा मिलने से वे भोजपुरी में भी शानदार डायलॉग डिलीवरी कर सकती हैं। यह एक स्वीट लैंग्वेज होने के साथ ही टंग ट्विस्टर भी है। उन्हें पटना वाराणसी जैसा ही लगा। वे अपनी फस्र्ट मूवी की अच्छी ओपनिंग पर काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म रिलीज होने के बाद ही उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और उनके परफॉर्मेंस को भी काफी सराहना मिल रही है।

Posted By: Inextlive