ब्लैक मनी का पता लगाने के लिए यूपी में डॉक्टरों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही.

- अघोषित आय का पता लगाने के लिए प्रदेश में डॉक्टर्स के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जारी ही इंकम टैक्स विभाग की छापेमारी

-कानपुर, लखनऊ सहित 7 शहरों में कार्रवाई, बहीखातों में मिली भारी गड़बड़ी, नकदी-ज्वैलरी के साथ अचल संपति के दस्तावेज मिले

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: ब्लैक मनी का पता लगाने के लिए यूपी में डॉक्टरों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर छापे में 40 करोड़ रुपए से अधिक का काला धन सामने आया है। प्रदेश के सात जिलों में सात डॉक्टरों के 27 ठिकानों पर छापों के दौरान हिसाब-किताब में भारी गड़बड़ी के साथ 14 लॉकरों के भी दस्तावेज मिले हैं। प्रधान आयकर निदेशक (जांच) अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीजों से रोजाना ली जाने वाली रकम को बहीखातों में दर्ज न करने की गड़बड़ी डॉक्टर्स के यहां मिली है। कानपुर में भी एक पूर्व मेडिकल अधिकारी के हॉस्पिटल पर कार्रवाइर्1 की गई।

लाकर्स खंगाले गए
आयकर निदेशक ने बताया कि लखनऊ में अस्पताल, पैथोलॉजी व कॉलेज संचालित करने वाले एक डॉक्टर ने 25 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की है। नोएडा में अस्पताल संचालित करने वाले दो डॉक्टरों में से एक न्यूरोफिजीशियन के यहां 58 लाख रुपये नकद और दो लॉकर मिले, जबकि दूसरे फिजीशियन डॉक्टर के यहां 20 लाख रुपये नकद मिले। डॉक्टरों ने दोनों लॉकरों में अघोषित ज्वेलरी होने की जानकारी आयकर अधिकारियों को दी है। हापुड़ में एक डॉक्टर ने 7.5 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की। इस डॉक्टर के ठिकानों से 38 लाख रुपये व चार किलो ज्वेलरी के साथ दो लॉकरों के दस्तावेज बरामद किए गए.

कमाई छिपाने के मिले सबूत
मुरादाबाद में बच्चों के एक डॉक्टर के यहां से 1.18 करोड़ रुपये की नकदी व ज्वेलरी जब्त की गई। यहां से भी पांच लॉकरों के कागज मिले हैं। मेरठ के न्यूरोफिजीशियन की काली कमाई से चार करोड़ रुपये का आलीशान बंगला सामने आया, जबकि उनके घर से 13 लाख रुपये नकद और पांच लॉकरों के दस्तावेज मिले हैं। डॉक्टर ने इन लॉकरों में ज्वेलरी होने की जानकारी दी है। दवाओं की खरीद में भी यहां असल कमाई छिपाने के सुबूत सामने आए हैं। कानपुर व लखनऊ में अस्पताल संचालित करने वाले एक पूर्व मेडिकल अधिकारी के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर कार्रवाई की।

Posted By: Inextlive