Kanpur: मैच से पहले टोना-टोटका की खबर आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद ग्रीन पार्क की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है. संडे को स्टेडियम के मेन गेट पर एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स तैनात रही. बाहरी लोगों की एंट्री भी बैन कर दी गई है. मेन गेट पर इंट्रोडक्शन के बाद ही स्टेडियम में किसी को एंट्री दी जा रही है.

मैच से पहले टोना-टोटका की खबर आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद ग्रीन पार्क की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। संडे को स्टेडियम के मेन गेट पर एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स तैनात रही। बाहरी लोगों की एंट्री भी बैन कर दी गई है। मेन गेट पर इंट्रोडक्शन के बाद ही स्टेडियम में किसी को एंट्री दी जा रही है. 

आई नेक्स्ट का खुलासा

आई नेक्स्ट ने अपने 17 नवंबर के इश्यू में यह सनसनीखेज खुलासा किया था कि वनडे मैच से पहले ग्रीन पार्क में टोना-टोटका किया गया है। 16 नवंबर दोपहर दो बजे डॉग के स्केलिटन के पाट्र्स डायरेक्ट्रेट पवेलियन के पास आउटफील्ड पर रखे हुए थे। प्रशासन से लेकर यूपीसीए व स्टेडियम के स्टाफ ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया था। खबर छपने के बाद संडे को आउटफील्ड पूरी तरह साफ कर दी गई. 

नहीं लगा सुराग 

टाइट सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स के बावजूद स्टेडियम के अंदर आखिर कुत्ते का कटा सिर और हड्डियां कहां से आईं? 24 घंटे बाद भी इस बारे में कोई कुछ नहीं बता सका। एसीएम-1 योगेन्द्र कुमार ने कहा कि अभी उन्होंने स्केलिटन की फोटोग्राफ नहीं देखी है। इसलिए बता नहीं सकते कि आखिर स्केलिटन कहां से आया और इसे कौन लाया? फिलहाल, इस पूरे मामले का पता लगवाया जा रहा है. 

इंट्रोडक्शन के बाद एंट्री 

टोने-टोटके की खबर पब्लिश होने के बाद ग्रीन पार्क की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। ऑफिसर्स ने मेन गेट पर पुलिस पिकेट तैनात कर दी है। मेन गेट पर इंट्रोडक्शन के बाद ही किसी को एंट्री दी जा रही है। मीडिया के अलावा पुलिस-प्रशासनिक अफसरों, यूपीसीए के पदाधिकारियों व कर्मचारियों समेत स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ को अंदर आने-जाने की परमीशन है। इसके अलावा बाहरी लोगों की आवाजाही पर बैन लगा दिया गया है। एसीएम-1 ने बताया कि मेन गेट पर इंट्रोडक्शन के बाद ही एंट्री मिल सकेगी. 

ग्राउंड पर हाथापाई 

वाकया संडे को दोपहर करीब 12.15 बजे का है। विकेट को ढकने के लिए कवर को खोला जा रहा था। इस बीच ग्राउंड पर मौजूद युवकों के बीच कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ती चली गई कि गालीगलौज के बाद युवकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राउंड मेंटीनेंस वर्क में दिल्ली से भी कुछ मजदूर काम पर लगे हैं। मगर, झगड़ा देखकर पिच क्यूरेटर शिवकुमार को बीचबचाव करना पड़ा. 

 

Posted By: Inextlive