Kanpur: डौंडियाखेड़ा में जमीन की खुदाई में खजाना मिले या न मिले लेकिन दीपावली पर आसमान से सोने की गिन्नियां बरसना तय है. लेकिन इसके लिए कानपुराइट्स को अपनी जेब थोड़ी हल्की जरूर करनी पड़ेगी. इसके लिए आपको बस नानाराव पार्क जाना होगा जहां सजी पटाखा दुकानों में ऐसी ही तमाम हैरतअंगेज कर देने वाली आतिशबाजी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. इससे भी खास बात यह है कि अक्सर हादसों का कारण बनने वाले पटाखे अबकी बार खुद ही लोगों को अलर्ट करते हुए नजर आएंगे. यही नहीं हादसों को रोकने के लिए मैन्युफैक्चरर्स ने आतिशबाजी में बड़े बदलाव भी किये हैं.

 

डौंडियाखेड़ा में जमीन की खुदाई में खजाना मिले या न मिले, लेकिन दीपावली पर आसमान से सोने की गिन्नियां बरसना तय है। लेकिन इसके लिए कानपुराइट्स को अपनी जेब थोड़ी हल्की जरूर करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको बस नानाराव पार्क जाना होगा, जहां सजी पटाखा दुकानों में ऐसी ही तमाम हैरतअंगेज कर देने वाली आतिशबाजी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं। इससे भी खास बात यह है कि अक्सर हादसों का कारण बनने वाले पटाखे अबकी बार खुद ही लोगों को अलर्ट करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं हादसों को रोकने के लिए मैन्युफैक्चरर्स ने आतिशबाजी में बड़े बदलाव भी किये हैं.  

गोल्ड रश से बरसेंगी गिन्नियां 

इस दीपावली पटाखा बाजार में गोल्ड रश नाम की आतिशबाजी सबसे खास है। अपने नाम की तरह यह पटाखा कमाल का है। माचिस की तीली छुआते ही इस रिफिल से आवाज के साथ रोशनी निकलना शुरू होती है। चंद सेकेंड में तेजी से ऊपर जाती रोशनी जब नीचे गिरने लगती है तो आग की लपटें एकदम सोने की गिन्नियों की तरह डिजाइन बनाते हुए जमीन की तरफ गिरती हैं। पटाखा व्यवसायी मो। आसिफ के अनुसार नजारा देखकर ऐसा लगता है जैसे आसमान से सोने की गिन्नियां बरस रही हैं। कीमत है महज 280 रूपए. 

राजा भी हैं यहां 

बॉलीवुड मूवी बुलेट राजा भले ही 16 नवंबर को रिलीज हो रही हो, लेकिन यहां ‘बुलेट राजा’ आपका ध्यान जरूर खींच लेंगे। इसका साइज ही इसे बुलेट्स का राजा बनाता है। 10 पीस वाले पैक की कीमत रखी गई है, 130 रूपए। पटाखा व्यापारी मो। कबीर ने बताया कि नाम के हिसाब से इसकी आवाज भी धमाकेदार है। बुलेट राजा की कम्पनी में ‘हाइड्रो बुलेट’ और ‘हाइड्रो फाइल’ बुलेट का रिस्पॉन्स भी शानदार है। आवाज भी इतनी जबर्दस्त कि इसे दगता देख बड़ों-बड़ों की उंगलियां अपने कान पर और पलकें अपने आप बंद हो जाएं. 

मल्टी फंक्शन शॉट 

इस दीवाली मल्टी फंक्शन शॉट्स वाले पटाखे भी बेहद शानदार हैं। इन आसमानी आतिशबाजी में एक-दो नहीं पूरे 240 शॉट्स हैं। यानि आग लगते ही एक के बाद एक धमाके साथ ही आसमान पर रंग-बिरंगी डिजाइन्स और रोशनी से सराबोर हो जाता है। पिंक, रेड, ग्रीन, गोल्डन, मिक्स कलर्स माहौल को और रंगीन बना देते हैं।  

मटकी नहीं पेपर अनार बोलिए 

मटकी अनार छुड़ाते वक्त उसके टुकड़े उछलकर आसपास खड़े लोगों को इंजर्ड कर देते थे। इसीलिए अबकी पटाखों में बदलाव भी किया गया है। पटाखा व्यापारी मो। अब्दुल्लाह ने बताया कि मिïट्टी की मटकी को पेपर से एक्सचेंज कर दिया गया है। कागज को गलाकर उसे मोल्ड करके मटकी बनाई गई है। उसमें मसाला भरकर ऊपर से भी कवर कर दिया गया है। इसे जलाने पर कोई नुकसान नहीं होगा। इसकी कीमत 200-250 रूपए पैकेट है। वहीं फुल साइज अनार का एक सिंगल पीस की कीमत 300-500 रूपए है. 

रॉकेट भी भरेगा सेफ उड़ान 

ज्यादातर लोग खाली बोतल में रखकर रॉकेट छुड़ाते हैं। लेकिन रॉकेट का पिछला हिस्सा हल्का होने और अगला हिस्सा भारी होने की वजह से बोतल लुढक़ जाती है। या फिर रॉकेट एक साइड काफी झुक जाता है। इससे बचाव के लिए अबकी मैन्युफैक्चर्स ने रॉकेट के पिछले हिस्से को भी वजनदार बनाने की कोशिश की है। इसके साथ ही अगले हिस्से को हल्का और प्लास्टिक कैप से पैक कर दिया है। जिससे कि रॉकेट छुड़ाते समय उसका बैलेंस इस तरह बना रहे कि वो सीधा आसमान की तरफ जाए। और आग लगाने पर वो बोतल में ही न फट जाए और ना ही इधर-उधर घरों या पास खड़े लोगों को नुकसान पहुंचा सके। इस 5 पीस पैकेट वाले स्टैंडर्ड रॉकेट की कीमत 250-300 रूपए तक है. 

गोली एक लेकिन आवाज दो 

पटाखा बाजार में बंदूकों की दुकान बाहर की तरफ सजी है। मदिया ट्रेडर्स की इस दुकान में अजब-गजब बंदूकें हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैं। सबसे खास है रिवॉल्वर। जिसकी एक गोली दो तरह की आवाज करती है। करीब 90-100 रूपए कीमत वाली इस चाइनीज रिवॉल्वर की खासियत यह भी है कि इसकी बुलेट दगने के बाद आसमान पर जाकर न सिर्फ दो तरह की आवाजें करती है। बल्कि, दो कलर भी निकलते हैं। एक गोली तो ऐसी है जिसे आसमान में छुड़ाने पर 7 कलर्स आकाश को रंगीन बना देते हैं। शॉप में मौजूद मुख्तारुल माजिद और मो। समीर ने बताया कि मिसाइल गन भी बच्चों को खूब पसंद आ रही है। करीब 480 रूपए कीमत की इस गन के साथ बुलेट का पत्ता और मिसाइल मुफ्त है। यही नहीं पुलिस की तरह होलएस्टर कवर पर लगी 6 बुलेट्स और रिवॉल्वर का मॉडल भी बच्चे खूब खरीद रहे हैं. 

15 परसेंट हो गए महंगे 

लास्ट ईयर के कम्पेरिजन में इस बार पटाखों की कीमत में करीब 15 परसेंट का इजाफा हुआ है। कानपुर आतिशबाजी उद्योग व्यापार मंडल के प्रेसीडेंट राजू समसी ने बताया ने बताया कि पटाखे में महंगाई की सबसे बड़ी वजह लेबर चार्ज में इजाफा होना है। यही नहीं जब सिटी के डिफरेंट एरियाज में रिटेल बाजार देरी से लगेंगी तो दुकानदार आखिरी वक्त में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने से भी नहीं चूकेंगे. 

अब पटाखे भी कर रहे अलर्ट 

दीपावली पर पटाखों की वजह से कई लोग जख्मी हो जाते हैं। त्योहार के बाद जाने-अनजाने लोगों के पटाखे का निशाना बनने की खबरें आती हैं। इन सबको ध्यान में रखकर ही मैन्युफैक्चर्स ने यूजर्स को अवेयर करती हुई गाइडलाइंस पटाखे के डिब्बों पर प्रिंट की हैं। यही नहीं पटाखे कैसे छुड़ाए जाएं, इसकी पिक्चर्स भी प्रिंटेड हैं। सेफ्टी गाइडलाइंस पर एक नजर- 

- रात 10 बजे तक ही पटाखे छुड़ाएं. 

- पटाखे घर से बाहर ही छुड़ाएं. 

- पटाखे की बत्ती में आग लगायें और उससे दूर हो जाएं. 

- जलते पटाखे से सुरक्षित रहने के लिए कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाकर रखें. 

- जलता पटाखा बीच में ही फुस्स हो जाए तो उसके नजदीक मत जाएं। दूसरा पटाखा जलाकर दीपावली एंज्वॉय करें. 

- सेफ्टी परपज के लिए जमीन से 2-3 फिट ऊंचाई पर रखकर पटाखे छुड़ाएं. 

- बच्चे अकेले पटाखे मत छुड़ाएं, बड़ों की मौजूदगी में ही पटाखे छुड़ाए. 

- किसी भी तरह के डाउट पर कस्टमर केयर नंबर 04562-645655 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।


Posted By: Inextlive