साहसी कठोर हिम्मतवर. सिटी के डिमना लेक में आयोजित एडवेंचर टूरिज्म प्रोग्राम के दौरान पार्टिसिपेंट्स के हैरतअंगेज कारनामे और बुलंद इरादों को देखकर अमूमन ये शब्द होठों पर चले आते हैं.

आई एम क्लाइम्बिंग। ओके क्लाइंब ऑन। इसके बाद वो एक रोप के सहारे रॉक पर चढऩे लगना है। यह देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए और उसके साहस व क्षमता को देख जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं। सिटी के डिमना लेक एरिया का नजारा थर्सडे को कुछ ऐसा ही था.मौका था तीन दिनों तक चलने वाले एडवेंचर टूरिज्म प्रोग्राम के ओपनिग डे का। यह प्रोग्राम ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट  एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा ऑर्गनाइज कराया जा रहा है। जबकि इसके स्पॉसर डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म गवर्नमेंट ऑफ झारखंड है।

Rural areas से भी हुआ participation
 प्रोग्राम में 300 स्टूडेंट्स के साथ दूसरे लोगों ने भी पार्टिसिपेट किया। इसमें सिटी के बच्चों के साथ-साथ रूरल एरियाज के बच्चे भी शामिल थे। पार्टिसिपेंट्स ने अपने अपने इंटरेस्ट के एकॉडिंग एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट  कर के वहां मौजूद सभी लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने में सफल रहे। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट डीसी हिमानी पांडे और एसएसपी अखिलेश झा मौजूद थे। इनके अलावा सिटी की कई फेमस पर्सनाल्टीज ने प्रोग्राम मेें शरीक होकर पार्टिसिपेंट्स  का हौसला बढ़ाया. 


हुए कई games भी
इस एडवेंचर टूरिज्म प्रोग्र्राम में कई तरह के गेम्स हुए। इनमें रॉक एक्टिविटीज, जूमरींग में क्लाइम्बींग एंड रैपलिंग, वैली क्रॉसिंग, पारा सेलिंग, हॉट एयर बैलून, एरो मॉडलिंग, वाटर सर्फिंग, बनाना राइड, रिंगो राइड, काया किंग, वाटर स्कूटर, स्कूटर राइडर, वाटर जारविंग, लैैंड जोरिंग और सूमो रेसलिंग जैरी एक्टिविटीज शामिल थीं। गेम्स के अलावा रूरल एरियाज के कुछ सेलेक्टेड कॉन्टेस्टेंट्स को फ्लाइट राइडिंग भी कराने की प्लानिंग है। इस प्रोग्र्राम का मेन मकसद रूरल एरिया के बच्चों को प्रोत्साहन देना और उनके टैलेंट को आगे बढ़ाना है।


ये प्रोग्र्राम खासकर वैसे बच्चों के लिए रखा गया हैै जो रूरल एरियाज से बिलांग करते हैैं। जिससे उनमें ऐसी एक्टिविटीज के लिए इंटरेस्ट पैदा हो सके।
अजित सिंह, सेक्रेटरी एनएएफ
हम ऐसे प्रोग्र्राम में अक्सर पार्टिसिपेट किया करते हैैं। मुझे पढ़ाई के अलावा हमेशा से रॉक एक्टिविटीज में काफी इंटरेस्ट रहा हैै। यही वजह है कि मै यहां आया हूं। ऐसे एडवेंचर प्रोग्र्राम  बच्चों को अवेयर करने मे काफी हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।
विवेक रंजन, इंचार्ज, रॉक क्लाइम्बिंग

Posted By: Inextlive