हमारे सामने अवसर हमेशा एक रहस्य के रूप में आता है जिसे समय रहते पहचानना जरूरी है।

features@inext.co.in

एक बार एक ग्राहक तस्वीरों की दुकान पर गया। उसने बड़े ध्यान से वहां लगे चित्र देखे। उसे दो चित्र बड़े अजीब लगे। वह सोचने लगा कि ऐसे चित्र कोई क्यों खरीदेगा और इन चित्रों का मतलब क्या है। सोचते-सोचते वह दोनों चित्रों को गौर से देखने लगा। पहले में एक चेहरा पूरी तरह बालों से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे। दूसरे चित्र में सिर पीछे से गंजा था। बहुत सोचने पर भी जब ग्राहक को कुछ नहीं सूझा तो उसने उत्सुकता में आकर दुकानदार से पूछ ही लिया कि ये चित्र किनके हैं और इन चित्रों का मतलब क्या है।

दुकानदार ने ग्राहक को देखा और मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ये दोनों ही तस्वीरें 'अवसर' यानी की अपॉच्र्युनिटी की हैं। ग्राहक को फिर भी कुछ समझ नहीं आया कि अवसर को इस रूप में दर्शाने का क्या मतलब है। तो उसने फिर पूछा- 'कैसे? इनमें तो कुछ दिखाई नहीं दे रहा।' इस पर दुकानदार ने जो जवाब दिया, वो बहुत गजब का था।

दुकानदार ने कहा, 'पहली तस्वीर में चेहरा बालों से ढका हुआ है, क्योंकि जब भी कोई अवसर या मौका किसी के सामने आता है तो इंसान उसे पहचान नहीं पाता है और इस कारण वह कोई भी निर्णय लेने में काफी समय लगाता है। इस चित्र में पंख इसलिए लगे हैं कि क्योंकि जब हम अवसर को पहचान नहीं पाते और समय पर मौके का फायदा नहीं उठा पाते तो वह तुरंत भाग जाता है यानी हमारे हाथ से छूट जाता है।'

दुकानदार ने आगे कहा, 'दूसरे चित्र में जो गंजा सिर है, वो भी अवसर का ही है। यदि कोई अवसर को सामने से हाथ बढ़ाकर उसके बालों से पकड़ ले, तो वह उसका है, लेकिन अगर किसी ने उसका पकड़ने में देरी कर दी, तो पीछे का सिर्फ गंजा सिर ही हाथ आता है यानी अवसर फिसलकर हाथ से निकल चुका होता है।' अब ग्राहक को अपने सवाल का जवाब मिल चुका था और वह जिंदगी का एक बड़ा सबक सीखकर वहां से लौटा था।

काम की बात


1. हमारे सामने अवसर हमेशा एक रहस्य के रूप में आता है, जिसे समय रहते पहचानना जरूरी है।

2. निर्णय लेने और मौकों को पहचानने में देरी हमेशा हमें सफलता से दूर कर देते हैं।

इस मंत्र को बांध लें गांठ, जीवन में हर समस्या का मिलेगा समाधान

हौसला और प्रयास ही कैसे हैं एक सफल इंसान की ताकत? जानें इस प्रेरणादायक कहानी से

 

 

 

Posted By: Kartikeya Tiwari