Jamshedpur: हाल ही में नार्थ अमेरिका के मैक किनले पीक की चढ़ाई कर सेवन सम्मीट पूरा करने वाली भारत की पहली महिला बनने वाली जमशेदपुर की प्रेमलता अग्रवाल को टाटा स्टील द्वारा फेलिसिटेट किया गया.

प्रेमलता हैं रोल मॉडल
माउंट एवरेस्ट, माउंट किलिमंजारो, माउंट अकोनकागुआ, माउंट एलब्रस, माउंट कार्सटेंज पिरेमिड, माउंट विनसन मैसिफ और माउंट मैक किनले की चढ़ाई कर सेवन सम्मीट पूरा करने वाली सिटी की प्रेमलता अग्र्रवाल को टाटा स्टील द्वारा फ्राइडे को फेलिसिटेट किया गया। फेलिसिटेशन के दौरान सुनिल भाष्करण ने उन्हें कंट्री का आइकन बताते हुए उन्हें प्रेजेंट और फ्यूचर जेनरेशन के लिए रोल मॉडल बताया। इसके साथ ही टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के रोल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ाने वाली एक संस्था का रूप ले लिया है।

सही platform की तलाश
प्रेमलता अग्र्रवाल ने अपनी इस सफलता का क्रेडिट टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की चीफ बछेन्द्री पाल को दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए गाइडेंस और प्रोपर ट्रेनिंग की वजह से वो अपनी क्षमताओं को समझ पाई और इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता पाई। आई नेक्स्ट से बात करते हुए प्रेमलता ने बताया कि उनकी सफलता में परिवार का भी काफी अहम रोल रहा। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स के साथ-साथ पति और ससुराल पक्ष के लोगों से काफी सपोर्ट मिला। उन्होंने इस दौरान खुद के लिए एक सही प्लेटफार्म के तलाश की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो किसी संस्था के साथ जुडक़र एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी। प्रेमलता ने सभी को एक निश्चित लक्ष्य के साथ आगे बढऩे की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमताओं को पहचान कर सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी टारगेट अचीव किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं को भी आगे बढऩे की सलाह दी।

'मेरी इस सफलता में बच्छेंद्री पाल का काफी योगदान रहा। सही प्लेटफार्म मिला तो माउंटेनियरिंग को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगी.'
-प्रेमलता अग्रवाल

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive