Kanpur: सेट टॉप बॉक्स एक बार फिर कानपुराइट्स को सताने लगा है. कस्टमर्स पर 15 नवंबर तक सब्सक्राइबर एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरने पर केबल कनेक्शन काटने का प्रेशर बनाया जा रहा है. वहीं चार तरह के अलग-अलग ‘चैनल पैक’ के जरिए पब्लिक की जेब काटने का इंतजाम कर लिया गया है. हैरानी की बात यह है कि मनोरंजन कर विभाग को इस पूरी कवायद की जानकारी ही नहीं है. केबल कम्पनियों की इसी मनमानी के चलते कस्टमर्स अब डीटीएच सर्विस की ओर डाइवर्ट होते नजर आ रहे हैं.

सेट टॉप बॉक्स एक बार फिर कानपुराइट्स को सताने लगा है। कस्टमर्स पर 15 नवंबर तक सब्सक्राइबर एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरने पर केबल कनेक्शन काटने का प्रेशर बनाया जा रहा है। वहीं चार तरह के अलग-अलग ‘चैनल पैक’ के जरिए पब्लिक की जेब काटने का इंतजाम कर लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि मनोरंजन कर विभाग को इस पूरी कवायद की जानकारी ही नहीं है। केबल कम्पनियों की इसी मनमानी के चलते कस्टमर्स अब डीटीएच सर्विस की ओर डाइवर्ट होते नजर आ रहे हैं. 

15 नवंबर है डेडलाइन 

फस्र्ट फेज में जहां कानपुराइट्स पर सेट टॉप बॉक्स का प्रेशर डाला गया। वहीं सेकेंड फेज में अब सब्सक्राइबर एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जा रहा है। फिलहाल, फॉर्म फिल-अप करने की लास्ट डेट 15 नवंबर है। मल्टी सर्विस ऑपरेटर्स (एमएसओज) ने साफ कर दिया है कि 15 नवंबर तक सब्सक्राइबर एप्लीकेशन फॉर्म फिलअप नहीं करने वाले कंज्यूमर्स का केबल कनेक्शन काट दिया जाएगा. 

4 अलग-अलग पैकेज हैं 

केबल कम्पनियों ने कंज्यूमर्स के लिए 4 अलग-अलग तरह के चैनल पैकेज डिजाइन किये हैं। खास बात यह है कि ट्राई ने कम्पनियों को कंज्यूमर्स को 100 रूपए में 65-70 चैनल्स दिखाने की बाध्यता रखी है। इनमें दूरदर्शन के सभी चैनल्स शामिल हैं। बस यहीं कम्पनियों ने सारा ‘खेल’ कर दिया। पहला पैकेज छोडक़र बाकी के तीन पैकेज अपने हिसाब से डिजाइन किये। हर पैकेज के रेट अलग-अलग हैैं और चैनल्स की संख्या भी डिफरेंट रखी गई है. 

विभाग को जानकारी नहीं 

कानपुर के करीब 5 लाख सेट टॉप बॉक्स कंज्यूमर्स पर चैनल पैकेज लेने को बाध्य किया जा रहा है। मगर, एंटरटेनमेंट टैक्स डिपार्टमेंट को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। एंटरटेनमेंट इंस्पेक्टर रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि आम तौर पर कोई भी नियम लागू करने से पहले स्टेट गवर्नमेंट या ट्राई की ओर से विभाग के पास रिटेन में ऑर्डर्स आते हैं। मगर, इस मामले में अब तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है। ना ही एमएसओज लेवल पर हमें इनफॉर्म किया गया है. 

डीटीएच का बढ़ रहा है क्रेज 

सेट टॉप बॉक्स के चक्कर में जेब कटती देख कंज्यूमर अब डीटीएच सर्विस की ओर तेजी से टर्नअप हो रहा है। ईजी टू एक्सेस सर्विस की वजह से कानपुर में सेट टॉप बॉक्स के मुकाबले डीटीएच कंज्यूमर्स की संख्या बढक़र 35-40 परसेंट पहुंच चुकी है। नेहरू नगर स्थित शॉपकीपर रोहित ने बताया कि डीटीएच में 200 रूपए से लेकर 300 रूपए के पैक में सारे चैनल्स अवेलेबल हैं. 

एचडी सपोर्ट की है प्रॉब्लम 

एलईडी टीवी में हाई डेफिनिशन यानि एचडी सपोर्ट डीटीएच सर्विस में अवेलेबल है। मगर, सेट टॉप बॉक्स में कंज्यूमर्स को काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। सेट टॉप सपोर्टेड एलईडी स्क्रीन की पिक्चर की क्वालिटी काफी खराब आ रही है। जबकि डीटीएच में पिक्चर क्वालिटी काफी क्लियर दिख रही है. 

सिग्नल की प्रॉब्लम 

मौसम में बदलाव का असर सेट टॉप बॉक्स सर्विस पर पड़ा है। टीवी चलते-चलते चैनल्स का प्रसारण बीच में ही बंद हो जाता है। डिस्ट्रिक्ट केबल ऑपरेटर एसोसिएशन मेम्बर संजय मिश्रा ने बताया कि अक्सर सर्दियों में सिग्नल की फ्रिक्वेंसी बढ़ जाती है। इसीलिए प्रसारण बाधित होता है। मगर, यह प्रॉब्लम कुछ समय बाद अपने आप सही हो जाती है. 

केबल चैनल पैक्स की डिटेल : 

1. पैकेज का नाम : जनता पैकेज

   मंथली रेंट : 137.50 रूपए  

    चैनल की संख्या : 123

इसमें पेड-चैनल नहीं होंगे। दूरदर्शन के अलावा जी-स्माइल, जी-अनमोल, स्टार उत्सव जैसे एंटरटेनमेंट चैनल। हिंदी मूवीज के 6 चैनल, न्यूज के 20-25 चैनल, म्यूजिक के 7-8 चैनल। रीजनल समेत सभी स्प्रिचुअल चैनल्स। स्पोट्र्स मेें डीडी स्पोट्र्स. 

2. पैकेज का नाम : पॉपुलर पैकेज   

   मंथली रेंटल : 199 रूपए 

   चैनल की संख्या : 183

जनता पैकेज के अलावा जी, सोनी, कलर्स समेत सारे एंटरटेनमेंट चैनल। हिंदी-इंग्लिश मूवीज, हिंदी-इंग्लिश न्यूजचैनल्स। इसमें स्पोट्र्स चैनल शामिल नहीं किये गये हैं. 

3. पैकेज का नाम : ग्रांड पैकेज 

   मंथली रेंटल : 260 रूपए 

   चैनल की संख्या : 234 

पॉपुलर पैकेज के अलावा इसमें सभी इंग्लिश चैनल्स भी शामिल हैं। इसके अलावा इंग्लिश मूवीज, इनफोटेनमेंट, रीजनल-लोकल चैनल्स भी. 

4. पैकेज का नाम : प्रीमियम पैक

   मंथली रेंटल : 299 रूपए 

   चैनल की संख्या : 248  

पॉपुलर और ग्रांड पैकेज के सभी चैनल्स। साथ में स्पोट्र्स के सभी चैनल्स शामिल।   

(नोट - चैनल पैक्स में 25 परसेंट एंटरटेनमेंट टैक्स व 12.36 परसेंट सर्विस टैक्स शामिल है.) 

ø चैनल पैक के संबंध में हमारे पास अभी तक स्टेट गवर्नमेंट या ट्राई की ओर से कोई भी रिटेन में इनफॉर्मेशन आई है। ना ही एमएसओज ने हमें अपने चैनल पैक के बारे में कोई इनपुट मुहैया कराया है. 

- रोहित श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर, एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट 

ø कम्पनियों ने अपने-अपने चैनल पैक्स की डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। सभी पैकेज ट्राई की गाइडलाइंस के हिसाब से ही डिजाइन किये गये हैं। सब्सक्राइबर फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट 15 नवंबर है. 

- अनिल तिवारी, एमएसओ, सिटी केबल 

ø केबल कम्पनियों ने ट्राई की गाइडलाइंस के हिसाब से ही चैनल पैक डिजाइन किये हैं। ट्राई ने 100 रूपए में दूरदर्शन समेत 65-70 चैनल्स फ्री टू एयर दिखाने की बाउंडेशन रखी थी। बाकी के पैक कम्पनियों ने अपने-अपने कम्फर्ट के हिसाब से डिजाइन किये हैं. 

- विशाल मिश्रा, एमएसओ, डीजी केबल 

ø सभी कम्पनियों ने पहला पैक ट्राई की रूलिंग के एकॉर्डिंग से डिजाइन किया है। बाकी पैकेज अपने-अपने हिसाब से बनाये गये हैं। डीटीएच के कम्पेरिजन में केबल नेटवर्क के चैनल पैक सस्ते हैं. 

- दीपचंद दीक्षित, एमएसओ, डेन केबल  


Posted By: Inextlive