पेंट शॉप पर मिला डेढ़ करोड़ मूल्य का एक्स्ट्रा स्टॉक, साड़ी के शो रूम में इनकम टैक्स की टीम को लाभांश मिले कम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार को मनमोहन पार्क कटरा स्थित एक पेंट कारोबारी और एक साड़ी के शो रूम का सर्वे किया. टीम ने तीनो शॉप से डिटेल लिया. सर्वे टीम को एक शॉप पर डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी मिली है और साड़ी के दो शो-रूम द्वारा लाभांश कम दिखाया जाना पकड़ में आया है.

व्यापारियों में मच गया हड़कंप

इनकम टैक्स की टीम दोपहर करीब तीन बजे यहां पहुंची. मनमोहन पार्क, सरदार पटेल मार्ग व जानसेनगंज में विवेकानंद मार्ग पर स्थित शॉप टीम का टारगेट थे. टीम पहुंचते ही दोनों फॅर्मो में हड़कंप मच गया. आस-पास के कई बड़े व्यापारी सकते में आ गए. दोनों फर्मो के मालिकों से व्यापार से संबंधित सारी जानकारी मांगी गई. सेल और परचेज का पूरा डिटेल लिया गया. मंथली और एनुअल टर्नओवर चेक किया गया. जांच के दौरान पेंट्स शॉप पर रिकार्ड से अधिक स्टॉक मिला. इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे लेकर देर शाम तक पूछताछ और जांच जारी थी. प्रधान आयकर आयुक्त सुबचनराम के निर्देशन और संयुक्त आयकर आयुक्त एहतेशाम अंसारी की निगरानी में कार्रवाई की गई.

Posted By: Vijay Pandey