यूरो कप फुटबॉल के ग्रुप सी राउंड के इर्पोटेंट मैचेस में अपने अपने कंपटीटर्स को हरा कर इटली और स्पेन दोनों कंट्रीज की टीम्म क्वार्टर फाइनल राउंड में एंटर कर गयी हैं.


इटली का मैच आयरलैंड के साथ था जिसे उसने 2 के मुकाबले जीरो से हरा दिया। इटली की साइड से फर्स्ट गोल 35फ्थ मिनट में अंटोनियो कस्सानो ने फर्स्ट  क्लास हेडर मार कर किया। मैच के लास्ट मिनट्स में मारियो बालोटेली ने सेकेंड गोलकर अपनी टीम को डिसाइसिव लीड दिला दी। पूरे मैच में आयरलैंड की टीम कोई गोल नहीं पाई और इस तरह इटली ने यह कंपटीशन 2-0 से जीत लिया और  क्वार्टर फाइनल में एंटर हो गई है। दूसरी ओर एक टफ कंपटीशन में स्पेन ने क्रोशिया को 1-0 से हरा दिया। लास्ट मिनट में किए एक शानदार गोल की बदौलत स्पेन को यह जीत हांसिल हुई। इससे पहले  दोनो ही टीम्स हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं कर पाई। इस जीत के साथ ही स्पेन की टीम भी यूरो कप फुटबाल 2012 के क्वार्टर फाइनल में एंटर कर गई है।

Posted By: Inextlive