PATNA: दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र दो वर्षो का आइटीआइ कोर्स पूरा कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तीर्ण होते हैं तो उन्हें इंटरमीडिएट पास के समकक्ष माना जाएगा। बुधवार को बिहार बोर्ड की बीओजी ने इस फैसले पर मुहर लगा दी। बैठक में इंटर और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के भत्ते में वृद्धि के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दो वर्षो का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर इसके प्रमाणपत्र को इंटरमीडिएट के समकक्ष माना जाएगा। हालांकि छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

जनवरी में होगी परीक्षा

जनवरी 2019 में परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। आइटीआइ के छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1170 रुपये भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और बीसी-1 श्रेणी के छात्रों को 225 रुपये की छूट मिलेगी। ऐसे श्रेणी के छात्रों को सिर्फ 945 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।

Posted By: Inextlive