जापान में तीन लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है। उनपर आरोप था कि उन्होंने नकली पुलिसवाला बनकर 160 किलो सोना लूट लिया था।

टोकियो (एएफपी)। जापान में पुलिसवावालों का कपड़ा पहनकर करीब 160 किलोग्राम सोना लूटने वाले तीन अपराधियों को सोमवार को लंबी सजा सुनाई गई है। बता दें कि 2016 में कुछ लोग जापान के दक्षिणी शहर फुकुओका में करीब 49 करोड़ रुपये का सोना एक बैग में भरकर ले जा रहे थे, तभी तीनों आरोपी पुलिसवाले की ड्रेस में उनके पास पहुंचे और यह कहकर सोना ले लिया कि वे लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं। पुलिसवाला जानकार पीड़ितों ने सोना उनके हवाले कर दिया लेकिन सोना हाथ आते ही तीनों फरार हो गए। बाद में पीड़ितों ने असली पुलिस को इस बात की जानकारी दी और उन्हें बताया कि सोना उन्होंने वारदात से ठीक एक पहले खरीदा था।    

सोना बेचने के दौरान पकड़े गए अपराधी

अदालत के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि फुकुओका जिला अदालत ने 36 वर्षीय टॉमोनोरी शिराइशी को सात साल की सजा सुनाई, वहीं 28 वर्षीय तकाहीरो शिराने  और 26 साल के ताकुमी उचिदा को 5.5 साल जेल की सजा का आदेश दिया। बता दें कि पुलिस ने शुरुआत में सोने की कीमत करीब 39 करोड़ रुपये बताई थी लेकिन बाद में स्थानीय मीडिया ने बताया कि गोल्ड की असली कीमत करीब 49 करोड़ रुपये है। पुलिस ने तीनों को उस वक्त पकड़ा, जब वे सोना बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। इससे पहले 2017 में, फुकुओका में तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक व्यापारी से 24 करोड़ रुपये नकद से भरा एक बैग छीन लिया था। स्थानीय मीडिया ने उस वक्त बताया था कि व्यापारी ने सोना खरीदने के लिए बैंक से इतने पैसे निकाले थे।

जापान से सटे चार द्वीपों पर रूसी सेना ने बनाये सैनिक बैरक, दोनों देशों के बीच माहौल गर्म

जापान के एक रेस्तरां में बड़ा विस्फोट, 42 लोग घायल, आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त

Posted By: Mukul Kumar