Meerut : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जारी अलर्ट का हवाला देकर आर्मी ने बुधवार से ऑपरेशन किलाबंदी-द्वितीय का आगाज करने की घोषणा की है. 23 से 28 जनवरी तक कैंट में आर्मी की चौकसी बढ़ेगी और सड़कों पर चेकिंग का दौर चलेगा. दर्जन भर स्थानों पर पिकेट्स की तैनाती होगी.


फिर मिले हैं इनपुटसोमवार को ऑपरेशन किलाबंदी-द्वितीय के बारे में कर्नल जीएस कर्नल आरएस सेठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के तहत जो भी सुरक्षा के लिहाज से इनपुट मिले हैं और ऐहतियातन जो व्यवस्था करने को कही गई है, उसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे शहरवासियों से अपील करते हैं कि अगर छावनी में लोगों को कोई जरूरी काम न हो तो चेकिंग आदि से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।आर्मी ऑफिसर्स ने की अपीलइस ऑपरेशन के तहत विभिन्न मार्गों पर फौजियों की निगेहबानी तो बढ़ेगी ही औचक चेकिंग आदि भी की जाएगी। ऐसे में उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है। कर्नल जीएस ने बताया कि इस ऑपरेशन की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है।खुला रहेगा काली पलटन, व्हीलर्स क्लब से माल रोड बंद
वर्तमान में साउथ एंड रोड पर निर्माणाधीन गेट है, इसलिए काली पलटन मार्ग को पूरी तरह से खुला रखा जाएगा लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी होगी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर माल रोड का व्हीलर्स क्लब से आगे का हिस्सा सामान्य आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा। भूतपूर्व सैनिक, क्षेत्र के स्कूल के बच्चे, सैन्यकर्मी, सरकारी कर्मचारी, सब एरिया से प्राप्त पासधारकों का परिचय पत्र देखने के बाद इस रास्ते से जाने दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive