Allahabad : माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मेला विशेष ट्रेनों के परिचालन के मद्देनजर नार्थ सेंट्रल रेलवे ने बड़े डिसीजन लिए हैं. इसके तहत जनवरी से मार्च के बीच इलाहाबाद छिवकी नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर पार्टी कोच निरीक्षण यान एफटीआर और वीपीयू की बुकिंग को मुख्य स्नान पर्वों के दौरान बंद कर दिया जाएगा. रेलवे के मुताबिक निर्धारित डेट्स के दौरान ही इन आदेशों का पालन होगा...


इन डेट्स के लिए हुआ आदेशदिए गए स्टेशनों पर ये फैसिलिटीज निर्धारित डेट्स पर बंद रहेंगी। इनमें मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा स्नान पर 13 से 17 जनवरी, मौनी अमावस्या व बसंत पंचमी पर 29 जनवरी से 5 फरवरी, माघी पूर्णिमा पर 13 से 15 फरवरी और महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच इस आदेश को लागू किया जाएगा। कोहरे के चलते बंद हुई ट्रेनेंघने कोहरे को देखते हुए एनसीआर ने 21 से 30 दिसंबर के बीच दस ट्रेनों को पूर्ण या आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है। जो ट्रेनें पूर्ण रूप से निरस्त हुई हैं उनमें नई दिल्ली-कोसीकलां मेमू, कोसीकलां गाजियाबाद मेमूू, लखनऊ-कानपुर मेमू, कानपुर-लखनऊ मेमू, जौनपुर-प्रयाग मेमू, मुगलसराय-फैजाबाद पैसेंजर, फैजाबाद-मुगलसराय पैसेंजर, प्रयाग-कानपुर पैसेंजर और कानपुर-प्रयाग पैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा आगरा कैंट-निजामुद्दीन को पलवल से निजामुद्दीन के बीच निरस्त किया गया है। इनमें लगे अस्थाई कोच
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छह दर्जन ट्रेनों में अस्थाई रूप से कोच लगाए जाने का निर्णय लिया है। इनमें नई दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस में दो एसी चेयरकार, आनंद बिहार टर्मिनल-सासाराम एक्सप्रेस में एक एसी थर्ड, चंडीगढ़-इलाहाबाद एक्सप्रेस में एक स्लीपर, आनंद-विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस में एक स्लीपर, नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस में एक एसी सेकंड कोच लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive