छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: चक्रधरपुर मंडल के पोसोतिया-मनोहरपुर व जराईकेला-भालूलता के बीच 22 फरवरी को लो हाई सबवे (एलएचएस) की लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक साढ़े छह घंटे के लिए लिया जाएगा। जिसके कारण इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद किया गया है तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है। ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर ट्रेन 20 फरवरी को राउरकेला तक ही जाएगी। जबकि 21 को इतवारी टाटा पैसेंजर राउरकेला से टाटानगर के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर का परिचालन 22 फरवरी को टाटा-राउरकेला के बीच रद रहेगा।

ये ट्रेन हुई री-शिड्यूल

ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 22 फरवरी को करीब डेढ़ घंटे री-शिड्यूल समय से अपने निर्धारित सुबह 8.20 बजे की जगह 9.40 बजे समय से हावड़ा से खुलेगी। ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा टिटलागढ़ एक्सप्रेस 22 फरवरी को सुबह 6.55 बजे की जगह हावड़ा स्टेशन से सवा दो घंटे री-शिड्यूल समय से खुलेगी। ट्रेन संख्या 12872 टिटलागाढ़-हावड़ा एक्सप्रेस 22 फरवरी को टिटलागढ़ से सुबह 5.15 बजे की जगह करीब तीन घंटे री-शिड्यूल समय से खुलेगी। ट्रेन संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस 21 फरवरी को राजेंद्रनगर से शाम 7.45 बजे की जगह चार घंटे री -शिड्यूल समय से खुलेगी। यानी टाटानगर यह ट्रेन चार घंटे विलंब से पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20827 जबलपुर संतरागाछी एक्सप्रेस 21 फरवरी को शाम 8.55 बजे की जगह 4.40 घंटे विलंब से जबलपुर से री-शिड्यूल होकर खुलेगी।

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 18477 पुरी -हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 21 फरवरी को बदले हुए मार्ग से चलेगी। इस दिन यह ट्रेन कटक, अनगुल, झारसुगुड़ा रोड, बिलासपुर होकर चलेगी। जबकि यह ट्रेन जजपुर के रोड से झारसुगुड़ा के बीच 21 फरवरी को रद रहेगी।

Posted By: Inextlive