-आइवीआरआई में आयोजित मंडलीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन

-कमिश्नर ने कृषि विभाग से कहा कि समय से किसानों को बीज उपलब्ध कराएं

BAREILLY: कमिश्नर पीवी जगनमोहन ने किसानों से गर्मी में धान की फसल न उगाने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने फसलों के अवशेष न जलाने के लिए भी कहा है। सैटरडे को आईवीआआई के ऑडिटोरियम में आयोजित मंडलीय खरीफ उत्पादकता की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को समय पर फसलों का बीज उपलब्ध कराया जाए। कमिश्नर ने दूर दराज के गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति की तस्दीक के लिए वह खुद गांवों के प्रधानों से फोन पर जानकारी लेंगे। किसानों को लघु फिल्म के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बनाने, नाडे कम्पोस्ट, बनाने, पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, पशु नस्ल सुधार, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी गई। मीटिंग में डीएम पिंकी जोवल, डीएम शाहजहांपुर नरेंद्र कुमार, डीएम पीलीभीत शीतल वर्मा, डीएम बदायूं अनीता श्रीवास्तव, व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फीगर स्पीक

4,000 गांव मंडल में

3,000 किमी लंबी नहरें हैं मंडल में

385 टेल हैं नहरों की

9,10,000 किसानों का किसान पारदर्शी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन

69 कृषि विज्ञान केंद्र हैं प्रदेश में

20 नए कृषि विज्ञान केंद्र जल्द खुलेंगे

12.70 लाख हेक्टेयर फसलों की बुआई हुई है

14.64 लाख किसान हैं मंडल में

10.42 लाख सीमांत किसान हैं

19.27 लाख मीट्रिक टन खरीफ फसल उत्पादन का टारगेट

31.88 अरब खरीफ फसल के लिए लोन वितरण का टारगेट

Posted By: Inextlive