वर्कर्स कॉलेज द्वारा इसी साल 21 जनवरी को ऑर्गेनाइज किए गए इंटर-कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्राइज डिस्ट्रीŽयूशन सेरेमनी में शामिल होकर लौटते समय वीसी Jamshedpur: डॉ सलिल कुमार रॉय और रजिस्ट्रार की गाडिय़ों पर गोबर फेंकने के आरोप में थर्सडे को लेट नाइट वर्कर्स कॉलेज में बीकॉम पार्ट थर्ड के स्टूडेंट और जेसीएम से जुड़े हेमंत पाठक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.


आज होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल वर्कर्स कॉलेज द्वारा इसी साल 21 जनवरी को ऑर्गेनाइज किए गए इंटर-कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्राइज डिस्ट्रीŽयूशन सेरेमनी में शामिल होकर लौटते समय वीसी डॉ सलिल कुमार रॉय और रजिस्ट्रार की गाडिय़ों पर गोबर फेंकने के आरोप में थर्सडे को लेट नाइट वर्कर्स कॉलेज में बीकॉम पार्ट थर्ड के स्टूडेंट और जेसीएम से जुड़े हेमंत पाठक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा फ्राइडे को वर्कर्स कॉलेज में जमकर हंगामा किया गया और कॉलेज में सभी काम बंद करवा दिए। जेसीएम से जुड़े स्टूडेंट्स लीडर्स का कहना था कि हेमंत को शरीर पर चोट आई है, ट्रीटमेंट के लिए उसे एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया था। वीसी ने कहा था केस वापस लेने


जेसीएम के स्टूडेंट्स लीडर पवन सिंह ने कहा कि गाड़ी पर गोबर फेंकना बड़ा क्राइम नहीं था, लेकिन  कॉलेज के प्रिंसिपल ने केस में लिखा कि हेमंत पाठक ने वीसी और रजिस्ट्रार को जान से मारने की कोशिश की। पवन सिंह का कहना था कि वीसी ने प्रिंसिपल से केस वापस लेने और बात को दबाने के लिए कहा था पर प्रिंसिपल ने इसे अपनी आन पर ले लिया और उसी का रिजल्ट सामने है। आज होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल

झारखंड छात्र मोर्चा से जुड़े मेंबर्स का कहना था कि सैटरडे को वे हेमंत पाठक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रिंसिपल चेंबर के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। जेसीएम से जुड़े स्टूडेंट्स लीडर्स का कहना था कि एक छोटी सी गलती के लिए एक गरीब स्टूडेंट का कॅरियर खराब किया जा रहा है।  झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा फ्राइडे को कॉलेज कैंपस में जो भी किया गया है उसकी रिटेन इंफॉर्मेशन यूनिवर्सिटी द्वारा मांगी गई है। गोबर फेंकने वाले केस में पुलिस ने अपना काम किया है। - डॉ डीपी शुक्ला, प्रिंसिपल वर्कर्स कॉलेजछोटी गलती के लिए एक स्टूडेंट के कॅरियर को बर्बाद किया जा रहा है। वीसी सर ने इस केस को बंद करने को कहा था। हम कॉलेज की यह मनमानी नहीं होने देंगे। सैटरडे से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। - पवन सिंह, झारखंड छात्र मोर्चा Report by : Amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive