RANCHI : झारखंड एकेडमिक कौंसिल के द्वारा जारी इंटरमीडिएट आ‌र्ट्स के नतीजों में रांची के स्टूडेंट्स का दबदबा रहा है। पहले तीन टॉपर्स समेत स्टेट टॉप-10 में रांची के पांच स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की लवली सिंकू 397 मा‌र्क्स के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं, वहीं कार्तिक उरांव इंटर कॉलेज रातू के शशि कुमार सेकेंड टॉपर रहे हैं। शशि को 386 मा‌र्क्स आए हैं। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की ही गोल्डी भगत 383 मा‌र्क्स के साथ स्टेट की थर्ड टॉपर बनी हैं। शुक्रवार को जैक के ऑडिटोरियम में रिजल्ट पब्लिकेशन के मौके पर एचआरडी मिनिस्टर गीताश्री उरांव, डायरेक्टर हायर एजूकेशन प्रवीण टोप्पो और जैक के चेयरमैन डॉ आनंद भूषण मौजूद थे।

2006 के बाद सबसे बेहतर रिजल्ट

2006 के बाद यह पहला मौका है, जब इंटरमीडिएट आ‌र्ट्स का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। 2013 में 72.92 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी, जबकि इस साल पास करनेवाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज 83.16 परसेंट है। इस तरह पिछले साल की तुलना में इस बार 11 परसेंट स्टूडेंट्स ज्यादा सफल हुए हैं। 2014 को छोड़ दिया जाए तो आ‌र्ट्स का सबसे अच्छा रिजल्ट 2009 में रहा था, जब 81.12 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसके अलावा 2006 में 74.51, 2007 में 74.18, 2008 में 72.35, 2010 में 61.78, 58.74 और 2012 में 71.09 परसेंट रिजल्ट रहा था।

ग‌र्ल्स का दबदबा

इस साल इंटरमीडिएट आ‌र्ट्स की परीक्षा में 1, 66,515 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे, जिसमें 1,38, 476 सफल रहे हैं। इसमें 10393 फ‌र्स्ट डिवीजन, 96697 सेकेंड डिवीजन और 31385 थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं। रिजल्ट पर गौर फरमाएं तो लड़कों की तुलना में लड़कियों का बेहतर रिजल्ट रहा है। जहां 81.2 परसेंट लड़के इंटर में सफल रहे हैं, वहीं 84.71 परसेंट लड़कियों ने सफलता पाई है। इस तरह लड़कों की तुलना में तीन परसटें ज्यादा लड़कियों ने सफलता पाई हैं। इंटरमीडिएट एग्जाम में 92521 लड़कियां शामिल हुई थीं, जिसमें 78382 पास कर गई हैं।

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज का परचम

इंटरमीडिएट आ‌र्ट्स में एक ओर पूरे स्टेट का रिजल्ट जहां शानदार रहा है, तो दूसरी ओर रांची के पुरुलिया रोड स्थित उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने परचम लहराया है। स्टेट के टॉप-10 में पांच स्टूडेंट्स उर्सलाइन इंटर कॉलेज की हैं। यहां की लवली सिंकू जहां स्टेट टॉपर बनी हैं, वहीं थर्ड टॉपर गोल्डी भगत भी इसी स्कूल की हैं।

रिजल्ट एट ए ग्लांस

एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स 1,66,515

पास होनेवाले स्टूडेंट्स 1,38,476

फ‌र्स्ट डिवीजन 10,393

सेकेंड डिवीजन 96,697

थर्ड डिवीजन 31,335

Posted By: Inextlive