बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से जब मीटू मूमेंट के तहद हैरेसमेंट मामले पर अपने विचार रखने को कहा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया आप खुद ही जानें क्या कहा...


features@inext.co.in  KANPUR: रीसेंटली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस द वन यंग वल्र्ड इवेंट को एड्रेस करती नजर आईं जहां उन्होंने सेक्सुअल हैरेसमेंट से रिलेटेड अपने थॉट्स शेयर जैकलीन हमेशा ग्लोबल लेवल पर होने वाले सोशल इश्यूज पर अपनी राय लोगों के सामने रखती आई हैं और यही वजह है कि दुनिया भर में वह अपनी इस खूबी को लेकर पॉपुलर भी हो गई हैं। हैरेसमेंट को लेकर कही ये बातहैरेसमेंट को लेकर बॉलीवुड से शुरू हुए मीटू मूवमेंट पर जब जैकलीन से उनकी राय मांगी गई तो उनका कहना था, 'हैरेसमेंट के बारे में इतना ओपेनली दुनिया के सामने डिसकस करना आसान नहीं है। इसलिए ह्यूमन राइट्स के लिहाज से भी यह एक बड़ा स्टेप है। इस इश्यू को एड्रेस किया ही जाना चाहिए और उन लोगों की बात सुनी ही जानी चाहिए जो इसका शिकार हुई हैं।'
समाज सेवा में उठाए ये कदम


इसके अलावा जैकलीन हाल ही में हुए वल्र्ड एनिमल डे पर यूनाइटेड नेशंस में एनिमल वेलफेयर को रिप्रेजेंट करती नजर आई थीं। उन्होंने इस मौके पर एनिमल टेस्टिंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए आठ मिलियन लोगों से पेटिशन साइन करवाए थे। इससे पहले जैकलीन बाढ़ से बर्बाद हुए केरल को रीबिल्ड करने के लिए कदम उठा चुकी हैं।वह मरीन कंजर्वेशन को भी हमेशा सपोर्ट करती हैं।#MeToo पहले दिन कोर्ट में न पहुंचने पर आलोक नाथ को पडी़ कनूनी फटकार, अगली सुनवाई होगी इस दिन#MeToo विकास बहल पर आरोप लगाने के बाद पीड़ित महिला नहीं करना चाहतीं कोई कार्यवाई, ये है वजह

Posted By: Vandana Sharma