Varanasi: 'होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है इश्क कीजे फिर समझिये जिंदगी क्या चीज है..Ó 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या गम है जिसको छुपा रहे हो..Ó 'ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो...Ó 'तुमको देखा तो ये खयाल आया जिंदगी धूप तुम घना साया...Ó. जगजीत सिंह की कुछ ऐसी ही अजर-अमर गजलों ने फिर गजल सम्राट की याद ताजा की. मौका था जगजीत सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित 'माइलस्टोन: ए जर्नी दैट नेवर एंड्सÓ प्रोग्राम का जो गुरुवार की शाम सनबीम लहरतारा में आयोजित हुआ.


छा गयी गौरव की आवाज स्वरांगना ललित कला केंद्र व सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम में जगजीत सिंह की गजलों को आवाज दी मुम्बई से आये गजल सिंगर गौरव चोपड़ा ने। वह जगजीत सिंह की कमी तो दूर नहीं कर सके मगर अपनी आवाज का जादू बिखेर जगजीत सिंह की यादें को ताजा कर दिया। संगत भी रही खास प्रोग्राम में तबले पर पं। कुबेर नाथ मिश्र, बांसुरी पर राकेश कुमार, गिटार पर भूपेंद्र सिंह 'पप्पीÓ व बायलिन पर सुखदेव मिश्र ने खूबसूरत संगत दी। अध्यक्षता प्रो। सीबी द्विवेदी ने की। प्रोग्राम में विधायक अजय राय, यूनियन बैंक के डीजीएम एसएस बिम्भ, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन भोला प्रसाद, पीएनबी के डीजीएम विवेक झा, यूएस अग्रवाल, अशोक त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रॉमिनेंट लोग मौजूद थे। गेस्ट्स का वेलकम दीपक मधोक ने किया जबकि थैंक्स भारती मधोक ने दिया।

Posted By: Inextlive