नगर पालिका परिषद एनडीएमसी का बिजली-पानी के बिल के रूप 74 दिग्गजों एक करोड़ सात लाख 41 हजार 926 करोड़ का बकाया चल रहा है. यह कर्ज उन लोगों पर है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.


अब तक कर्ज वसूल नहीं पाई एनडीएमसीइनमें चौधरी चरण सिंह, बाबू जगजीवन राम, देवीलाल और भजन लाल समेत अधिकतर देश की राजनीति के बड़े नाम हैं. इनके वारिसों से एनडीएमसी अभी तक बकाया राशि नहीं वसूल सकी है. नई दिल्ली में सांसदों की कोठियों में बिजली व पानी की आपूर्ति एनडीएमसी करती है. हर कोठी में बिजली व पानी के कई कनेक्शन हैं. इसमें से 74 ऐसे लोग थे जिन्होंने बिजली व पानी का बिल संसद सदस्य रहते हुए जमा नहीं किया था. बाद में वे चुनाव हार गए या फिर टिकट नहीं मिला और वे राष्ट्रीय राजनीति से कट गए. उनके लिए दिल्ली दूर हो गई, मगर उनके खाते में एनडीएमसी का बकाया आज भी चल रहा है. केंद्र सरकार ले फैसला
राजनीति के कुछ बड़े नाम भी एनडीएमसी के बकायादारों में शामिल हैं जो जीवन के अंतिम समय तक चर्चा में रहे और दिल्ली से उनका नाता रहा. लेकिन किसी कारण से वे बिजली व पानी का बिल जमा नहीं कर सके. सूत्रों का कहना है कि इस राशि को कैसे वसूला जाए या किससे लिया जाए, इस पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है. एनडीएमसी की ओर से पूर्व और वर्तमान केंद्र सरकार को बकाया राशि की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.


कर्जदार जो अब नहीं रहे- ये है उनके नामों की लिस्ट जो एनडीएमसी का नहीं भर पाए-1- रेदुरमल्ली जनार्दन रेड्डी-624937 रुपये2- श्यामा चरण शुक्ला-82693 रुपये3- सीताराम केसरी-26411 रुपये4- सिकंदर बख्त-7114 रुपये5- आबा गनी खान चौधरी-4221974 रुपये6- भजन लाल-28581 रुपये7- चौधरी देवीलाल-11166 रुपये8- चौधरी चरण सिंह-247958 रुपये9- दिग्विजय सिंह (बिहार)-14389 रुपये10- एचके एल भगत-132759 रुपये11- इंद्रजीत गुप्ता-5955 रुपये12- बाबू जगजीवन राम-71406 रुपये13- जितेंद्र प्रसाद-65503 रुपये14- कल्पनाथ राय-1747991 रुपये15- काशीराम-5788 रुपये16- फूलन देवी-57693 रुपये17- राजेश पायलट-746510 रुपये

Posted By: Shweta Mishra