- जानकीपुरम छुइयापुरवा चौराहे पर संडे मॉर्निग आयोजित जागरण कनेक्शन में लोगों ने की मस्ती

LUCKNOW: रोड के दोनों तरफ लगे स्टेज और बीच में सजी मस्ती की पाठशाला जहां पर बच्चों के साथ सभी वर्ग के लोगों ने जमकर मस्ती की और अपनी रविवार की सुबह को यादगार बना दिया जी हां हम बात कर रहे है जागरण कनेक्शन की। जहां पर गेम, ड्राइंग डांस चिकित्सा कैंप सभी स्टाल पर आये हुए लोगों की भीड़ देखने को मिली। रविवार की सुबह जानकीपुरम के छुइयापुरवा चौराहे पर हुए जागरण कनेक्शन में हजारों की संख्या में लोगों ने अपने दिन की शानदार शुरुआत की। सुबह छह बजे से ही चौराहे पर जागरण कनेक्शन में भारी भीड़ उमड़ने लगी थी।

बच्चों ने बनाई पेंटिंग और जीता ईनाम

ड्रीम जोन इंस्टीटयूट विकास नगर की ओर से बच्चों की प्रतिभा जानने के लिए पेटिंग कंपीटिशन करवाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया किसी ने घर बनाया तो किसी ने सूट डिजाइन किये। बाद में ड्रीम जोन इंस्टीटयूट की ओर से विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा कैरम , मिक्की माऊस, चॉक पर बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। साथ ही जागरण कनेक्शन में आये लोगों ने अपने स्वास्थ्य को जानने के लिए चिकित्सा कैंप पर अपना चैकअप करवाया। बच्चों के लिए तो जागरण कनेक्शन किरी मेले से कम नहीं था। जहां पर मस्ती के साथ उनको ज्ञान भी हासिल हुआ।

एकल काव्य पाठ में देशभक्ति और पर्यावरण का संदेश

जागरण कनेक्शन में इस बार एकल काव्य पाठ का भी आयोजन हुआ जिसमें भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को देशभक्ति और पर्यायवरण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने देश की अखंडता बचाये रखने के खातिर हम सब को मिलकर विचार करना चाहिए पढ़ी तो जागरण कनेक्शन में देशभक्ति कर रंग घुल गया। इसके बाद उन्होनें गंगा को प्रदूषण से बचाने का आहवान करते हुए पढ़ा कि गंगा माई कह रही मुझको बचाव । से लोगों को संदेश दिया।

मस्ती में झूमे लोग

जागरण कनेक्शन में लगे बैंड जुनून की परफार्मेस देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा जहां पर लोगों ने स्टेज पर चढ़कर गाना गाया तो किसी ने डांस प्रस्तुत किया। इसके अलावा स्केटिंग और ताइक्वांडो के हैरतअंगेज करतब देखकर लोगों ने अपने दांतों तले अगुंली दबा ली। लोगों ने इस जागरण कनेक्शन में जमकर मस्ती की।

मैं पहली बार जागरण कनेक्शन आया हूं लोगों से इसके बारे में सुना था लेकिन आज देख लिया बहुत अच्छा लगा मुझे जागरण कनेक्शन में आकर आशुतोष प्रताप

2. जागरण कनेक्शन पूरी मस्ती की पाठशाला है यहां पर हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है मैं तो हर बार आऊंगा जागरण कनेक्शन में उत्कर्ष

3. फैमिली के साथ आया तो लगा कि ये जागरण कनेक्शन तो पूरा फन जोन है बच्चों के साथ हम लोगों के लिए बहुत कुछ है जागरण की ये पहल बहुत ही सराहनीय है। । अनुराग मिश्रा

4. मेरा घर पास में ही है मैं सुबह सो रहा था तो माइक की आवाज सुनकर उठा तो बाहर आकर देखा कि जागरण कनेक्शन लगा हुआ है बहुत ही अच्छा लगा मुझे यहां पर आकर विनोद

5. पूरे हफ्ते की काम की थकान उतार दी जागरण कनेक्शन ने। जागरण कनेक्शन में लोगों को जरुर आना चाहिए। । अनिल

Posted By: Inextlive