JAMSHEDPUR: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में रविवार की शाम सीजीपीसी कार्यालय में बैठक हुई. इसमें गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित जागृति यात्रा 24 जून को जमशेदपुर आने को लेकर तैयारी को लेकर चर्चा की गई.

24 जून को जमशेदपुर शहर पहुंचेगी

नानक झिरा साहिब विदर कर्नाटक से जागृति यात्रा शुरू हुई है, जो 24 जून को जमशेदपुर शहर पहुंचेगी. यह यात्रा पारडीह से होते हुए संत कुटिया मानगो गुरुद्वारा पहुंचेगी. गुरमुख सिंह मुखे द्वारा बनाए गए रुट के हिसाब से जागृति यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी. जागृति यात्रा गोविंदपुर में भी जाएगी, जहां जागृति यात्रा का स्वागत विभिन्न समुदाय के लोगों द्वारा किया जाएगा. बैठक में गोविंदपुर के जिला पार्षद सविता शाह, सतबीर सिंह बग्गा, सोनिका सरदार, गुरमुख सिंह मुखे, बलबीर सिंह बल्ली, गुरदयाल सिंह भाटिया, महेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, भगवान सिंह, सुखविंदर सिंह, मनजीत सिंह, अर्जुन सिंह वालिया, गुरदीप सिंह, जस्सा सिंह, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, अमरजीत सिंह, करतार सिंह, त्रिलोक सिंह, सुखजीत कौर, रविंदर कौर व दलबीर कौर समेत अन्य लोगों की मौजूदगी रही.

Posted By: Kishor Kumar