उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आज भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में पायलट सुरक्षित है। वहीं हादसे के पीछे के कारणाें की जांच हो रही है।

गोरखपुर (यूपी) (पीटीआई)। भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान जगुआर आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सैन्य विमान गोरखपुर वायु सेना स्टेशन से नियमित मिशन पर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह का कहना है कि यह दुर्घटना दोपहर के समय हुई है। हादसे से पहले पायलट को जब विमान में कुछ समस्या महसूस हुई तो वह विमान से कूदने से पहले उसे सुरक्षित स्थान की ओर ले गया।

 


कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा का कहना है कि जगुआर विमान जिले के हाटा और कसया कस्बों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं पायलट को वायुसेना की एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं इस हादसे के बाद से घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी है। अभी फिलहाल विमान हादसे के पीछे के कारणाें की वजह साफ नहीं हो पाई है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों का कहना है कि दुर्घटना की जांच के लिए वायु सेना मुख्यालय द्वारा कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

अब हवाई सफर भी सिक्योर करेगा आईआरसीटी

 

Posted By: Shweta Mishra