टाटा मोटर्स अगले महीने 8 सितंबर को अपनी लग्‍जरी सेडान कार को लांच करेगा. कंपनी ने अपने एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की है.

लंदन में होगी लांच
टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर 8 सितंबर को लंदन में अपनी नयी मॉडल XE सेडान पेश करेगी. इस मॉडल के साथ कंपनी इस खंड में एल्यूमिनियम आधारित हल्के वजन वाले वाहन निर्माण को नये स्तर पर पहुंचाना चाहती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जगुआर XE सेडान में उच्च क्षमता वाली एल्यूनिनियम 'आरसी 5754' का यूज किया जायेगा. जिसे विशेष तौर पर XE सेडान के लिये विकसित किया गया है.
75 परसेंट एल्यूमिनियम
कंपनी ने कहा कि,'इस नये मिश्रधातु में काफी मात्रा में पुन: इरूतेमाल में लाये गयी धातु है और यह जगुआर के 2020 तक 75 परसेंट ऐसे पुन: इस्तेमाल में लाये गये धातु के उपयोग के लक्ष्य में उल्लेखनीय योगदान करेगा.' जगुआर के मुख्य तकनीकी विशेषज्ञ मार्क व्हाइट ने इस नये उत्पाद के संबंध में कहा कि जगुआर XE सेडान के निर्माण में 75 परसेंट हिस्सा एल्यूमिनियम है जो इस कैटेगरी की कारों में उपयुक्त एल्यूमिनियम की मात्रा के मुकाबले कहीं अधिक है. कंपनी का कहना है कि XE प्रोडक्ट का मुख्य मकसद फ्यूल खर्च को कम करना है. जगुआर ने अपनी कारों में मुख्य फोकस इसके लाइटवेट कंस्ट्रक्शन पर किया है. इससे पहले जगुआर के अन्य ब्रांड्स जैसे XJ,XK और F-Type में भी एल्यूमिनियम स्ट्रक्चर का यूज किया था. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि XE मॉडल में हमने एयरोस्पेस से इंस्पायर्ड टेक्नोलॉजी का यूज किया है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari