Agra: आज सावन का पहला सोमवार है. इस महीने में लगने वाले सावन के मेलों में सबसे पहला मेला राजेश्वर महादेव पर लगेगा. इसके लिए रविवार को राजेश्वर मंदिर मेले का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ. सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने उद्घाटन कर मेले की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान मेला कमेटी के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे.


ब्रह्मï मुहुर्त से पूजन सावन के सोमवार को भगवान भोलनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। ब्रह्मï मुहुर्त में पूजन खास भलदायी होता है। यही वजह है कि सोमवार के सावन के दिन प्रभु शिव के भक्त अलसुबह से ही शिवालयों में जाकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करते हैं। पहले सोमवार के पावन पर आज श्रद्धालु शमशाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव पर बड़ी संख्या में पू्जा के लिए पहुंचेंगे। निकली भव्य शोभायात्रा सावन के पहले सोमवार के मौके पर प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन होगा। महादेव मंदिर मेला कमेटी की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संडे को मेले का विधिवत उद्घाटन भी हो गया है। इसके साथ ही भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा राजेश्वर मंदिर से स्टार्ट हुई और राजपुर एरिया में घूमीं.  लगेगा विशाल मेला
महादेव मंदिर में आज विशाल मेला लगेगा। इसके लिए संडे को निकाली गई शोभायात्रा से पूर्व ही मेला कमेटी ने अपने पदाधिकारियों में अलग-अलग जिम्मेदारियां भी तय कर दी थी। उद्घाटन के दौरान मंदिर के पुजारियों ने मेला कमेटी के पदाधिकारियोंं और अन्य गणमान्य लोगों को भगवान की पूजा अर्चना कराई। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके वशिष्ठ, मेला अध्यक्ष अवधेश शुक्ल, कृष्ण कुमार वशिष्ठ, सत्यप्रकाश रावत, कमल सिंह शुक्ल, राजाराम उपाध्याय, जयपाल सिंह रावत, संजय तोमर, मनोज लम्बरदार, रामचरन कटारा, वीरेंद्र वशिष्ठ, गिर्राज वशिष्ठ, शिवप्रकाश, मदन बरौलिया, सोनू पंडित, बक्को महंत, रमेश महंत, रूपेश पुजारी, आचार्य श्रीनिवास शास्त्री, आचार्य धमेंद्र शास्त्री आदि मौजूद थे। सावन के पहले सोमवार को प्राचीन राजेश्वर मंदिर पर होने वाली पूजा अर्चना और मेले में जुटने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन भी खासा अलर्ट है। संडे को एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स ने भी मंदिर और मेले में जुटने वाले श्रद्धालुओं की सिक्योरिटी को लेकर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कवायद की. 

Posted By: Inextlive