-पेशी पर आया था, कचहरी में घूम-घूम कर फोन पर कर रहा था बात

-4 मुल्जिमों पर सिर्फ एक एचसी और दो होमगार्ड की लगाई ड्यूटी

BAREILLY: कोर्ट परिसर में नगर निगम कर्मचारी राजू उर्फ राजीव का हत्यारोपी खुलेआम घूम रहा था। वह आराम से फोन पर बात कर रहा था। उसकी पेशी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब थे। यही नहीं 4 मुल्जिमों पर सिर्फ एक हेड कॉन्स्टेबल और दो होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई थी। रिजर्व इंस्पेक्टर पुलिस लाइंस ने जब कोर्ट परिसर में जाकर चेक किया तो बड़ी लापरवाही पकड़ में आयी। आरआई ने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों और ड्यूटी लगाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी है।

22 अप्रैल 2016 को हुआ था मर्डर

शहनाई बैंक्वेट हाल में 22 अप्रैल 2016 को नगर निगम कर्मी राजू की हत्या में जेल में संजीव और उसका भाई हरिओम बंद हैं। इसके अलावा सुभाषनगर के हत्या के प्रयास के केस में तरनप्रीत और जसप्रीत बंद हैं। इन चारों आरोपियों को डिस्ट्रिक्ट जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इन 4 मुल्जिमों की पेशी के लिए सिर्फ हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार और होमगार्ड वीरपाल व हशीमुद्दीन की ड्यूटी लगाई गई थी। उनकी ड्यूटी पुलिस लाइंस में तैनात रामभजन और शैलेंद्र भूषण ने लगाई थी। पेशी के दौरान राजू उर्फ राजीव के भाई राजकिरन ने उसे घूमते हुए देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि 16 अक्टूबर को इसी केस में कोर्ट में तारीख के दौरान जमानत पर छूटे अंशू और रंजीत ने समझौता का दबाव बनाया था और उसके व पिता के साथ मारपीट की थी।

Posted By: Inextlive