Kanpur: सिटी की जेल में खुलेगा इग्नू का स्टडी सेंटर जेल इनमेट्स कर सकेंगे कई कोर्सेज स्टूडेंट्स के लिए एसएमएस सर्विस भी इस बार से इंडक्शन प्रोग्राम भी


दर्जनों कोर्सेज करके डिग्री

जिला कारागार कानपुर में जल्द ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का स्टडी सेंटर शुरू होगा। यहां पर कैदी ही एमसीए, बीसीए, एमए, बीए, बीएससी, नर्सिंग, मानवाधिकार आदि दर्जनों कोर्सेज करके डिग्री हासिल कर सकेंगे। इग्नू के लखनऊ स्थित रीजनल ऑफिस ने जिला और जेल प्रशासन से बातचीत करके इसकी कवायद शुरू कर दी है। ये जानकारी इग्नू की रीजनल डायरेक्टर डॉ। मनोरमा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जेल इनमेट्स के लिए हर कोर्स पूरी तरह फ्री होगा। किसी तरह की फीस उनके लिए नहीं होगी। महिला कैदियों को कोर्सेज में स्पेशल प्रिविलेज मिलेगी। बताते चलें कि इग्नू इस सेशन से एक नए कोर्स और एसएमएस सर्विस की भी सौगात स्टूडेंट्स को देगा। वहीं इस साल से पहली बार इंडक्शन प्रोग्राम भी शुरू होंगे।फील्ड प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स में मुश्किलें


इग्नू के पीपीएन कॉलेज स्थित स्टडी सेंटर पर आईं रीजनल डायरेक्टर डॉ। मनोरमा ने बताया कि झांसी जेल में इग्नू का सेंटर शुरू हो गया है। वहां पर 100 कैदियों ने विभिन्न कोर्सेज में इनरोलमेंट भी कराया है। पीपीएन स्टडी सेंटर के कोआर्डिनेटर डॉ। जीडी दुबे ने बताया कि कानपुर जिला जेल प्रशासन जितनी सुविधाएं देने पर राजी होगा, उतने ही ज्यादा कोर्सेज शुरू हो सकेंगे। एमसीए, बीसीए, एमबीए सहित कई प्रोफेशनल कोर्सेज में तो जेल परिसर में ही स्टडी मैटीरियल और कंप्यूटर्स आदि प्रोवाइड करवाए जाएंगे। लेकिन बीएससी इन नर्सिग, हॉस्पीटेलिटी आदि कोर्स में तो कैदियों को प्रेक्टिकल करवाने के लिए जेल से बाहर या हॉस्पीटल्स आदि मेें ले जाना पड़ेगा। इसमें मुश्किलें फेस करनी पड़ती हैं। विदित हो कि राजीव गांधी के हत्यारों ने भी जेल में रहते एमसीए (मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस) की डिग्री हासिल की थी।इस सेशन से नया कोर्स भीवहीं डॉ। दुबे ने बताया कि इस सत्र से पीपीएन सेंटर पर भी बैचलर्स इन लाईब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस (बीएलआईएस) का कोर्स भी शुरू हो रहा है। सरकारी सब्सिडी के कारण कोर्स फीस काफी कम है। वहीं स्टडी मैटीरियल उच्च स्तरीय होता है। डॉ। दुबे ने बताया कि ऑल ओवर वल्र्ड इग्नू कोर्सेज वैलिड हैं, ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। बीएड कोर्स भी हर जगह वैलिड है। लेकिन एग्जाम्स में सख्ती होने के कारण पास होने वालों की संख्या कम रहती है। लोग आम कॉलेजों से ही करना पसंद करते हैं।सिटी में इग्नू1. शहर में इग्नू का एक स्टडी सेंटर (पीपीएन कॉलेज में) और तीन प्रोग्राम सेंटर हैं।2. एचबीटीआई सेंटर से एमसीए और बीसीए कोर्स चलतें हैं।3. डीडब्लूटीसी, मैकराबर्ट्सगंज सेंटर पर बीएड कोर्स है।

4. मेडिकल कॉलेज (हैलट) नर्सिंग स्कूल में इग्नू का बीएससी इन नर्सिंग कोर्स उपलब्ध है।कैसे करें इग्नू के कोर्सेज-1. इग्नू के ऑथराइज्ड सेंटर पर जाकर इनरोलमेंट फार्म लेने पर प्रोग्राम गाइड लें। इसे ठीक से पूरा पढ़ें जरूर।2. स्टडी मैटीरियल सेंटर से ही प्रोग्राम या सेंटर कोआर्डिनेटर देंगे3. दूर-दराज या रूरल एरिया के स्टूडेंट्स को मैटीरियल बाई पोस्ट उनके दिए एड्रेस पर भेजा जाएगा। 4. दूर के स्टूडेंट्स को डिस्टेंट लर्निंग फेसिलिएटर्स से हैल्प भी मिलेगी।5. इनरोल होने के बाद सेंटर पर इंडक्शन प्रोग्राम भी कराया जाएगा। इसमें परीक्षा पैटर्न और कोर्स की पूरी जानकारी मिलेगी।इग्नू सेंटर पर संपर्क-कोर्सेज या एडमीशन प्रॉसेस के बारे में जानकारी के लिए स्टूडेंट्स वर्किंग डेज में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीपीएन स्थित इग्नू सेंटर पर पहुंचें। या फिर कोआर्डिनेटर डॉ। जीडी दुबे से 0512-2364111 पर संपर्क करें। इसके अलावा 222.द्बद्दठ्ठशह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर सर्च करें।

Posted By: Inextlive