भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर चाहे कितनी भी कटुता दिखाई दे लेकिन दोनों देशों के राजघरानों के मध्‍य अच्‍छे रिश्‍ते देखने को मिलते हैं. इसकी एक बानगी राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में दिखाई दी जहां भारतीय राजकुमारी पद्मि‍नी सिंह की शादी पाकिस्‍तान के उमरकोट राजघराने में हुई.


जयपुर में हुई रॉयल वेडिंगआपको यह खबर सुनकर ताज्जुब हो सकता है लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है कि राजस्थान के कनौता राजपरिवार की बेटी पद्मिनी सिंह की शादी पाकिस्तान के उमरकोट राजघराने के राजकुमार करणी सिंह के साथ हुई है. उल्लेखनीय है कि उमरकोट राजघराना पाकिस्तान के उन चुनिंदा हिंदु राजपूत परिवार में से एक हैं जो पाकिस्तान में एक खास अहमियत रखते हैं. उमरकोट राजघराने के राणा चंद्र सिंह पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक हैं. इसके साथ ही पाक राजकुमार के परिवार ने ही 1540 में शेरशाह सूरी से हारने के बाद हुंमायूं को अपने महल में शरण दी थी. इसके अलावा उमरकोट महल में ही मुगल साम्राज्य के सबसे प्रसिद्ध शासक जलालुद्दीन अकबर का जन्म हुआ था. वर्तमान में उमरकोट महल करणी सिंह की संपत्ति में आता है. नारायण निवास में हुई रॉयल वेडिंग
भारत की राजकुमारी और पाकिस्तानी राजकुमार की शादी जयपुर के होटल नारायण निवास में हुई. इस विवाह समारोह में पाकिस्तान से 120 बाराती आए थे. इन बारातियों का स्वागत कानोता के सरपंच ने किया. इस फंक्शन में उत्तर प्रदेश की बलरामपुर रियासत, आवागढ़म और मैसूर रियासत के लोग शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से आए दूल्हे का परिवार होली तक जयपुर में ही रहेगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra