गुजरात से राज्यसभा उपचुनाव संपन्न हो गए है। इस चुनाव में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एक अन्य भाजपा उम्मीदवार जुगलजी ठाकोर को जीत मिली है। जयशंकर ने इस जीत पर ट्वीट कर आभार जताया है।

नई दिल्ली  (एएनआई)।  हाल ही में भाजपा नेता अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुईं थीं। ऐसे में इसके लिए राज्यसभा उपचुनाव हुए हैं। इसमें शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और एक अन्य भाजपा उम्मीदवार जुगलजी ठाकोर को जीत मिली है। ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर कहा कि उन पर विश्वास रखने के लिए वह आभार व्यक्त करते हैं। गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर उन्हें बड़ा सम्मान मिला है।

गुजरात के ‘वाइब्रेंट’ राज्य से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर मैं अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया।

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 6, 2019


यह स्पष्ट है कि हम जीत गए
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और भाजपा के जुगल जी ठाकोर गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। हालांकि आधिकारिक नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि हम जीत गए हैं। अमित शाह और स्मृति ईरानी द्वारा हाल के चुनावों में लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद से खाली हुई दो सीटों के लिए चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक रूप से परिणाम घोषित किया जाना बाकी है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
चुनाव के दाैरान नाटकीय मोड़

वहीं राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के दलों ने भी चुनाव में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों को वोट दिया। बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव में शुक्रवार को कई नाटकीय मोड़ देखने को मिले हैं।  इसमें कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने पार्टी उमीदवारों के खिलाफ मतदान किया है। हालांकि अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने के बाद इस्तीफा दे दिया।

 

Posted By: Shweta Mishra