Bareilly : सिटी में जाम तो सुबह-शाम की बात हो गई है. कुछ बिजी चौराहों पर से तो गुजरना ही मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा प्रॉŽलम घोड़ा बटालियन वाले रास्ते के बंद होने से आ रही है. मंडे को रामगंगा मेले की वजह से पूरे शहर में व्हीकलस रेंगते हुए नजर आए. ट्रैफिक पुलिस की मशक्कत के बावजूद जाम नहीं खुल सका. चौपुला पर तो एक मंत्री जी का काफिला भी कई घंटे जाम में फंसा रहा.


Security से लिया फैसला
सैटेलाइट से बियावान कोठी वाले रास्ते को बंद हुए करीब डेढ़ महीना हो गया है। 26 सिंतबर को जम्मू में आर्मी कैंप व पुलिस स्टेशन में आतंकी हमले के बाद सेना ने सिक्योरिटी परपज से यह फैसला लिया था। आर्मी एरिया से गुजरने वाले कई रास्तों को बंद किया गया लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत इसी रास्ते को बंद करने से हुई। इस रास्ते से सैटेलाइट, पुराना शहर, ग्रीन पार्क, महानगर और पीलीभीत रोड का ट्रैफिक (हैवी व्हीकल्स को छोड़कर) गुजरता था। ये सभी के लिए काफी स्मूद शॉर्टकट है। घोड़ा बटालियन का रास्ता बंद होने से लोगों को खुर्रम गौटिया, ईसाइयों की पुलिया और मालियों की पुलिया वाले रास्ते से गुजरना पड़ता है। वहीं सैटेलाइट से श्यामगंज वाली रोड के किनारे ट्रक और बसें खड़ी रहती हैं। इसलिए रास्ता कंजेस्टेड रहता है। यह रास्ता करीब दो किमी एक्स्ट्रा और घुमावदार वाला है। इस वजह से पांच मिनट का रास्ता आधा घंटे से ज्यादा टाइम में पूरा होता है। खुर्रम गौटिया के पास ट्रैफिक पुलिस का बैरियर लगाया गया है, इसके वाबजूद व्हीकल्स दोनों ओर से गुजरते रहते हैं। ईसाइयों की पुलिया के पास रास्ता भी काफी खराब है, जिससे ट्रैफिक स्मूदली मूव नहीं कर पाता। कुछ इसी तरह चौपुला पुल पर भी हमेशा जाम लगा रहता है। एक तो इस पुल का स्ट्रक्चर ठीक नहीं बना है, वहीं पुल के एक छोर और चौराहे पर व्हीकल्स खड़े रहते हैं।Traffic police भी failये सभी समस्याएं मिलाकर मंडे को भी घंटों जाम लगा रहा। सुबह से ही जाम लगने लगा। रामगंगा मेले की वजह से रोका गया हैवी ट्रैफिक अचानक खोले जाने से सिटी में पहुंच गया। बियावान कोठी से सैटेलाइट तक दोनों रास्तों पर दोपहर बाद तक व्हीकल्स रेंगते नजर आए। ईसाइयों की पुलिया, सैटेलाइट, मालियों की पुलिया, बदायूं रोड और चौपुला पर यही हाल रहा। यहां सिटी में आने वाले एक मंत्री भी जाम में फंस गए। सीओ ने खुद पहुंचकर जाम खुलवाया, तब जाकर मंत्री जी निकल सके।

Posted By: Inextlive