JAMSHEDPUR: डीसी अमित कुमार एवं आयुक्त उत्पाद विभाग भोर सिंह यादव की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए संचालित होने वाली खुदरा उत्पाद दुकानों के संबंध में पूर्व लाइसेंस धारी दुकानदार एवं नये इच्छुक दुकानदारों के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त उत्पाद विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष हेतु प्रस्तावित खुदरा उत्पाद दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से किए जाने एवं नई उत्पाद नीति के संबंध में विस्तार से कोल्हान प्रमंडल के संभावित आवेदकों को जानकारी दी गई। कोल्हान प्रमंडल के संभावित आवेदकों से ई-लाटरी एवं नई उत्पाद नीति पर विचार-विमर्श किया गया तथा उनके संदेहों का निराकरण भी किया गया।

चार तक करें आवेदन

आवेदकों को बताया गया कि चार मार्च तक वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा पांच मार्च को ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा जो पूर्णत: ऑनलाइन होगा। उन्होंने कहा कि दुकान आवंटन में पारदर्शिता लाने हेतु सरकार द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों के आवंटन कराने का निर्णय लिया गया है। अब खुदरा दुकानदारों को खरीददारी भी ऑनलाइन करनी है और उसका भुगतान भी ऑनलाइन ही करना है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुल 65 समूह का निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत कुल 143 दुकानें हैं। इनमें देशी शराब की 46, अंग्रेजी व विदेशी शराब की 78 और कम्पोजिट 19 दुकानें हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला के राजस्व संकलन का लक्ष्य 194.60 करोड़ है। इस अवसर पर अपर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, तीनों जिलों के विभागीय पदाधिकारी सहित कई आवेदक उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive