जाह्नवी कपूर ने हल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं उनकी छोटी बहन खुशी भी डेब्यू से पहले अभिनय के क्षेत्र में पढ़ाई पूरी करने के लिए न्यूयाॅर्क जाएंगी...


feature@inext.co.inKANPUR: मूवीज में डेब्यू करने से पहले ही एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर यंगस्टर्स के बीच एक 'फैशन आइकन' बन गई थीं। अब आलम यह है कि जब वह बाहर निकलती हैं तो लोगों की नजर उनकी आउटफिट्स पर रहती है। जाह्नवी उन सेलेब्रिटीज में से एक हैं जो अपनी ड्रेस रिपीट करने में हिचक महसूस नहीं करती हैं। हालांकि, इसको लेकर उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है। जाह्नवी को ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता


हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में जाह्नवी ने इसको लेकर कहा, 'मैंने इतना भी पैसा नहीं कमाया है कि रोज नए कपड़े पहनूं।' उनका कहना था कि उन्हें ट्रोलर्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। जाह्नवी के मुताबिक, 'आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते। अगर लोग आपके काम को लेकर क्रिटिसिज्म करते हैं तो आपको उसे सीरियसली लेकर उसपर काम जरूर करना चाहिए पर मैं जिम के बाहर कैसी नजर आती हूं, उसकी चिंता मैं नहीं करती।'डेब्यू से पहले एक्टिंग सीखने न्यूयॉर्क जाएंगी खुशी!

जाह्नवी कपूर की डेब्यू मूवी 'धड़क' रिलीज होने के बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी और मूवी प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी भी जल्द अपना एक्टिंग करियर शुरू कर सकती हैं। कुछ दिनों से ऐसी खबरें भी मिल रही थीं कि उनका डेब्यू करण जौहर की किसी मूवी में शाहरुख के बेटे आर्यन खान के अपोजिट हो सकता है। राजकुमार राव संग जाह्नवी की 'नजदीकियां' देख ईशान क्यों हुए नाराज, कही ये बात'उरी' के बाद पुलवामा टेरर अटैक पर बन रही फिल्म, जानें कौन होगा लीड हीरोन्यूयाॅर्क में पूरी करेंगी फिल्म की पढ़ाईखुशी के डेब्यू को लेकर कोई ठोस जानकारी तो सामने नहीं आई है पर उनकी बड़ी बहन जाह्नवी ने यह जरूर साफ कर दिया है कि खुशी का एक्टिंग में इंटरेस्ट है और वह इस फील्ड में करियर बनाने की तैयारी शुरू करने वाली हैं। दरअसल, एक चैट शो में जाह्नवी ने बताया कि उनकी छोटी बहन मूवीज में डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एक्टिंग कोर्स ज्वॉइन करेंगी। जाह्नवी ने यह भी कहा कि यह कोर्स करने के बाद खुशी फैसला लेंगी कि उन्हें आगे क्या करना है।

Posted By: Vandana Sharma