- जनता दरबार में पहुंची 170 कंप्लेंस का मौके पर ही हुआ निस्तारण

- सीएम ने बिजली की झूलती तारों और अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

>DEHRADUN: लंबे समय बार सीएम आवास में आयोजित जनता दरबार में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने करीब 170 लोगों की कंप्लेंस व प्रॉब्लम्स का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी कंप्लेंस व प्रॉब्लम्स पर केवल 7 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाए। सीएम ने बिजली के झूलते तारों व वॉटर लॉगिंग की वजह अतिक्रमण होने की शिकायत पर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश्ा दिए।

जन सुझाव भी होंगे शामिल

सीएम ने ट्यूजडे को जनता दरबार में आई प्रॉब्लम्स व कंप्लेंस पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनके समाधान को कहा। इस दौरान 49 आर्थिक सहायता के एप्लीकेशंस पर भी स्वीकृति दी गई। निर्देश दिए कि पब्लिक की जिन कंप्लेंस व समस्याओं पर 7 दिनों की भीतर कार्रवाई हुई है, उसकी जानकारी एप्लीकेंट्स व सीएम ऑफिस को भी दी जाए। जनता दरबार में न केवल एप्लीकेंट्स ने समस्याएं दर्ज कराई, बल्कि लोगों ने सुझाव भी शेयर किए। सीएम ने पब्लिक के सुझावों पर गंभीरता से विचार किए जाने का भरोसा दिया। इस दौरान विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएम सी रविशंकर व अपर सचिव सीएम डॉ। मेहरबान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

जनता दरबार में आई कंप्लेंस

- सड़क निर्माण

- पेयजल

- सीवर

- छात्रवृत्ति

- वाटर लॉगिंग

- अतिक्रमण

इन कंप्लेंस पर दिए कार्रवाई के निर्देश

- बडकोट निवासी संजय थपलियाल की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की एप्लीकेशन पर पीडब्ल्यूडी को दिए कार्रवाई के निर्देश।

- यमकेश्वर में वन संबंधी आपत्तियों से सड़क का निर्माण रुकने पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से स्टेटस रिपोर्ट मांगी।

- चंद्रबनी दून निवासी सुखबीर बुटोला की पानी की समस्या पर पेयजल डिपार्टमेंट को दिए निर्देश

- त्यूनी के समीप अणु में पीएचसी बंद होने की कंप्लेन पर हेल्थ डिपार्टमेंट को दिए जांच के निर्देश।

- मदन मोहन नेगी को आयुष्मान कार्ड न मिलने की कंप्लेन पर जांच के साथ सीएम ऑफिस को जानकारी देने के निर्देश।

- श्याम सिंह तोमर के स्कूल बाउंड्री के कारण संपर्क मार्ग बंद होने की कंप्लेन पर एजुकेशन डिपार्टमेंट करेगा मुआयना।

- यूनूस द्वारा झगड़े में गलत मेडिकल रिपोर्ट की कंप्लेन पर जांच करने के निर्देश।

- उत्तरकाशी के केवल चौहान की सड़क समस्या पर भी कार्रवाई के निर्देश।

- विमल के भूमिहीन होने, लेकिन सरकारी कागजों में भूमि मिलने पर जांच के निर्देश।

- बच्चन सिंह नेगी ने की जमीन पर दूसरे के कब्जे पर एसडीएम को निर्देश।

Posted By: Inextlive