जनवरी 2018 से ज्यादा जनवरी 2019 में हुई चोरी की घटनाएं

सर्दी और कोहरे का फायदा उठाते हैं चोर

आगरा। साल 2019 की जनवरी चोरी की वारदातों से भरी हुई रही। इस बार हुई वारदातों ने 2018 जनवरी की चोरी की वारदातों का ग्राफ गिरा दिया। 5 जनवरी से शुरू हुई चोरी की वारदातों ने तेजी पकड़ी और 24 जनवरी तक लगातार वारदातें जारी रहीं। इन वारदातों में थाना कोतवाली का मुख्य बाजार मेन रहा।

सोना, हीरा कारोबारी को बनाया निशाना

कोतवाली स्थित चौबे जी फाटक के सामने सराफा बाजार में सोना और हीरा कारोबारी मोहित जैन निवासी सप्तऋषि अपार्टमेंट की टीडीएम ज्वैलर्स नाम से दुकान व पास ही सुनील पाटिल निवासी बाग मुजफ्फर खां का चांदी ढलाई का काम है। चोरों ने दोनों स्थानों पर हाथ साफ कर दिया। चोर तिजोरी नहीं तोड़ पाए लेकिन दुकान में रखा सामान चोरी कर ले गए।

जनवरी में मार्केट आते हैं निशाने पर

इस बार जनवरी में कोहरा भी नहीं रहा, फिर भी चोरी की घटना ज्यादा रहीं। पूर्व की तरह चोरों ने इस बार भी जनवरी में मुख्य बाजार को निशाना बना लिया। वर्ष 2016 जनवरी में चोरों ने थाना छत्ता की 4 दुकान व थाना ताजगंज की 5 दुकानों को निशाना बनाया था। इन वारदातों से महकमे में खलबली मच गई थी।

सब्बल गैंग आया था प्रकाश में

बीते वर्ष हुई घटनाओं में सब्बल गैंग का नाम प्रकाश में आया था। सब्बल गैंग एक ऐसा गैंग है जो मजदूरों की तरफ रहता है। इनक पास सब्बल व मजदूरी करने के सामान होते हैं। गैंग के सदस्य दुकानों के बाहर ही सो जाते है। अगर कोई टोकता भी है तो मजदूरी कर आने का झांसा देकर बच जाते हैं। पुलिस भी इन पर शक नहीं करती। अधिकतर गैंग बड़े बाजारों में रात गुजारता है, जिससे मौका लगने पर किसी भी दुकान का ताला या शटर तोड़ा जा सके।

सर्दी में हो जाते हैं एक्टिव

सर्दी आते ही चोर एक्टिव हो जाते हैं। सर्दी का मौसम चोरों के लिए मुफीद है। चूंकि सर्दी में चहल-पहल कम होती है। लोग जल्दी अपने संस्थान बंद कर घर चले जाते है। पुलिस गश्त में भी सर्दी के समय फर्क आ जाता है। इन चोरों को ऐसे ही मौसम का इंतजार रहता है। पूर्व में हुई चोरी की वारदातें भी सर्दी में ही हुई थीं। कोहरे का भी ये शातिर फायदा उठाते हैं। वारदात को इत्मिनान से अंजाम देते हैं। इनके पास पूरा समय होता है।

--------------

इस वर्ष जनवरी में चोरी की वारदातें

5 जनवरी 2019- छत्ता बेलनगंज में इलैक्ट्रीकल्स शोरूम में 2.50 लाख का सामान और 60 हजार रुपये चोरी

11 जनवरी 2019- न्यू आगरा में बैंक मैनेजर के यहां से 8 तोले सोना, 25 हजार रुपये चोरी

11 जनवरी 2019- एत्मादउद्दौला में रिटायर्ड अकाउंटेंट के यहां 2.10 लाख रुपये, 4 लाख के जेवर चोरी

15 जनवरी 2019- हरीपर्वत स्थित फाइनेंस कंपनी से 3 लाख 74 हजार रुपये चोरी

18 जनवरी 2019- सिकंदरा में शादी समारोह से 6 लाख रुपये से भरा बैग चोरी

21 जनवरी 2019- सिकंदरा आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से 40.94 लाख रुपये की चोरी

22 जनवरी 2019- कोतवाली में सराफ की दुकान और पास के गोदाम से लाखों का माल चोरी

24 जनवरी 2019- सदर में रेलवे कर्मी के यहां से 30 हजार रुपये, लैपटॉप, बर्तन चोरी

पिछले वर्ष जनवरी में चोरी का आंकड़ा

7 जनवरी 2018- सदर से मंदिर से मार्वल की देवी प्रतिमा चोरी

10 जनवरी 2018- एत्मादउद्दौला में आटे की दुकान से चोरी

12 जनवरी 2018- शाहगंज में बंद मकान में 4-5 लाख की चोरी

13 जनवरी 2018- नाई की मंडी में जूता कारोबारी के यहां चोरी

चोरी की वारदात में जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीमें छानबीन में जुटी हुई हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive