- आठ और नौ अगस्त को बनारस में जायका से चल रहे डेवलेपमेंट वर्क को देखेगा प्रतिनिधिमंडल

VARANASI

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी जायका की सहायता से शहर और आसपास के एरिया में चल रहे विकास कार्यो का जापानी डेलीगेट जायजा लेगा। आठ और नौ अगस्त को बनारस में भ्रमण कर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद और अफसर इन कार्यो की हकीकत परखेंगे। इसको लेकर नगर निगम, जलकल और यूपी जलनिगम (गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई) के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। अपर नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि जायका से जुड़े कार्यो की प्रगति रिपोर्ट सम्बंधित विभागों से तलब की गई है।

जायका की सहायता से चल रहे काम

दरअसल, जायका के तहत शहर और आसपास सीवरेज और नॉन सीवरेज वर्क कराए जा रहे हैं। इसमें कुछ काम पूरे हो चुके हैं, जबकि कुछ पर काम चल रहा है। इसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट नगर निगम के पास बन रहा कन्वेंशन सेंटर (रुद्राक्ष) है। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), ट्रांसवरुणा में न्यू सीवरेज पाइपलाइन, गंगा घाटों पर शौचालय, धोबीघाटों का निर्माण समेत करीब चार सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से प्रोजेक्ट चल रहे हैं। वहीं जायका की सहायता से जलकल विभाग में ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस, इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईडीपी) आदि कार्य भी हो रहे हैं।

Posted By: Inextlive