भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज के हाथ से निकल गई। कैरेबियाई टीम को दोनों टेस्ट में करारी हार मिली है। यह हार मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर के लिए और निराशाजनक है क्योंकि उनकी जैसी गेंदबाजी पिछले 100 सालों में किसी ने नहीं की...


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विंडीज का पूरी तरह से सफाया कर दिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए यह हार इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि उनके पास जेसन होल्डर के रूप में ऐसा तेज गेंदबाज है जिसने इस साल इतनी अच्छी गेंदबाजी की पिछले 100 सालों में किसी ने नहीं देखी। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, वेस्टइंडीज कप्तान और पेसर जेसन होल्डर पिछले 100 सालों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे कम औसत से गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।100 सालों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन


26 साल के जेसन होल्डर ने 2018 में कुल 33 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 11.87 का रहा। होल्डर ने शोएब अख्तर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। होल्डर से पहले पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब के नाम सबसे कम औसत 12.36 का रिकॉर्ड था। होल्डर का इस साल टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।एक कैलेंडर वर्ष में चार बार पांच विकेट

जेसन होल्डर ने एक कैलेंडर वर्ष में चार बार पांच विकेट लेने का भी कमाल किया। होल्डर से पहले वेस्टइंडीज के लिए कर्टनी वॉल्श ने भी ये कमाल किया था। वॉल्श ने वर्ष 2000 में ये कमाल किया था और अब होल्डर ने ये उपलब्धि हासिल की। हालांकि जेसन होल्डर की इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं हुई। भारत ने वेस्ट इंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया और टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली।जानिए कितनी टीमों को हराकर भारत ने बनाया लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत का रिकॉर्डजब स्टेडियम में बैठी फैन से प्यार कर बैठे थे हैदराबाद टेस्ट जीत के हीरो उमेश यादव, जानें उनकी 5 बातें

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari