ऑस्‍ट्रेलिया ने 2018 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्‍डकप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। सबसे हैरानी की बात है इस टीम की कमान भारतीय मूल के जेसन सांघा को दी गई। जेसन ऑस्‍ट्रेलियाई के होनहार युवा खिलाड़ी हैं।


भारतवंशी बना ऑस्ट्रेलिया का कप्तानअगले साल 2018 में 13 जनवरी से 3 फरवरी के बीच अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंडर 19 टीम का एलान कर दिया है। इस टीम की कमान भारतीय मूल के जेसन सांघा को दी गई है। जेसन ने एशेज सीरीज की शुरुआत में अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।अब्दुल हफीज करदारआजादी के बाद भारत और पाक दो मुल्कों में बंट गए और इस तरह पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी अलग टीम बनी। इस नई पाकिस्तान टीम के कप्तान अब्दुल हफीज करदार बने जो पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट मैच खेल चुके थे। स्वप्निल पाटिल
स्वप्निल पाटिल मुंबई के रहने वाले हैं। उन्होंने मुंबई की ओर से अंडर-19 और अंडर- 22 में क्रिकेट खेला और उसके बाद वह काम की तलाश में यूएई चले गए। इसी दौरान उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका मिला, पाटिल ने यूएई की टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari